सबसे साफ राजधानी में नई दिल्ली पहले नंबर पर, छत्तीसगढ़ सबसे साफ राज्य
By - Bhaskar Hindi |20 Aug 2020 4:00 PM IST
सबसे साफ राजधानी में नई दिल्ली पहले नंबर पर, छत्तीसगढ़ सबसे साफ राज्य
नई दिल्ली, 20 अगस्त (आईएएनएस)। देश में सबसे साफ राजधानी के तौर पर नई दिल्ली पहले नंबर चुनी गई है। स्वच्छता सर्वेक्षण-2020 में नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) को देश में सबसे स्वच्छ राजधानी वाले शहर का खिताब मिला है। वहीं, 100 से अधिक शहरों वाले राज्य में सबसे साफ राज्य का खिताब छत्तीसगढ़ को मिला है, जबकि 100 से कम शहरों वाले राज्य में सबसे साफ राज्य के तौर पर झारखंड का चयन किया गया है। देशभर में 28 दिनों तक करवाए गए सर्वेक्षण के परिणाम गुरुवार को घोषित किए गए।
पीएमजे/एएनएम
Created On :   20 Aug 2020 4:00 PM IST
Next Story