रूस में पकड़े गए आतंकी मामले की जांच में शामिल हो सकती है एनआईए: सूत्र

NIA may be involved in investigation of terrorist case caught in Russia: Sources
रूस में पकड़े गए आतंकी मामले की जांच में शामिल हो सकती है एनआईए: सूत्र
नई दिल्ली रूस में पकड़े गए आतंकी मामले की जांच में शामिल हो सकती है एनआईए: सूत्र
हाईलाइट
  • मॉस्को से आधिकारिक तौर पर सबूत मिलने का इंतजार कर रही है

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। रूस में गिरफ्तार आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट से जुड़ा आतंकी भारत के सत्ताधारी दल के एक बड़े नेता को मारने की साजिश रच रहा था। इस खुलासे के बाद भारतीय जांच एजेंसियों ने मामले पर पैनी निगाह बनाई हुई है। सूत्रों के मुताबिक आने वाले दिनों में एनआईए इस पूरे मामले की जांच में शामिल हो सकती है।

रूस ने पैगम्बर मोहम्मद पर अपमानजनक टिप्पणी को लेकर भारत के बड़े नेता पर हमले की साजिश रच रहे आईएसआईएस के एक आतंकी को गिरफ्तार किया है। इस मामले को लेकर भारत सरकार लगातार नजर बनाए हुए है। रूस की सुरक्षा एजेंसी एफएसबी ने भी भारतीय एजेंसी एनआईए के साथ जानकारी साझा की है।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार भारतीय जांच एजेंसी एनआईए आने वाले दिनों में इस मामले की जांच पड़ताल कर सकती है। हालांकि सूत्रों ने बताया है कि भारत सरकार रूस के लगातार संपर्क में है। इसके अलावा जांच एजेंसियां अभी मॉस्को से आधिकारिक तौर पर सबूत मिलने का इंतजार कर रही है। उसके बाद ही आगे की कार्रवाई के बारे में फैसला लिया जाएगा। दरअसल एनआईए भारत में आतंकी मामलों की जांच करने वाली एजेंसी है लेकिन क्राइम देश में नही हुआ है। ऐसे में एजेंसी लीगल पहलू भी देख रही है।

गौरतलब है कि रूस की सुरक्षा एजेंसी ने जानकारी दी थी कि आईएसआईएस से जुड़े एक आतंकी ने कबूल किया है कि वो रूस से फर्जी दस्तावेज बनाकर भारत जाने की फिराक में था। यही नहीं भारत में वो पैगंबर मोहम्मद के अपमान का बदला लेने के लिए बड़े फिदायीन हमले की साजिश भी रच रहा था। भारतीय जांच एजेंसियां भारत में गिरफ्तार आईएसआईएस से जुड़े लोगों से पूछताछ कर सकती है, ताकि पता लगाया जा सके कि ये आतंकी संगठन का कोई नया स्लीपर सेल या मोड्यूल तो नहीं है।

 

(आईएएनएस)

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   23 Aug 2022 5:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story