बिहार : ग्राउंड पर खेल रहे बच्चों के ऊपर गिरी बिजली, 9 की मौत
- धानपुर गांव के मुसहरी की घटना
- मरने वालों में 8 बच्चे
- मैदान पर खेल रहे थे बच्चे
डिजिटल डेस्क, पटना। बिहार के नवादा में बड़ा हादसा हुआ है, जिले के धानपुर गांव के मुसहरी में बिजली गिरने से 9 लोगों की मौत हो गई है। मरने वालों में बच्चे भी शामिल हैं, जिस समय बिजली गिरी तब बच्चे ग्राउंड में खेल रहे थे।
बता दें कि इससे पहले उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले के एक प्राइमरी स्कूल की छत पर बिजली का हाईटेंशन तार गिर गया था, जिसमें 52 बच्चे करंट का शिकार हुए थे। सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया था, ये हादसा उतरौला कोतवाली क्षेत्र के विशनपुर गांव के प्राइमरी स्कूल में हुआ था।
स्कूल के एक शिक्षक के मुताबिक उस दिन विद्यालय में करीब 60 छात्र आए थे। स्कूल परिसर में बारिश का पानी जमा था, स्कूल के पीछे यूकेलिप्टिस, आम और शीशम के पेड़ लगे थे, इन पेड़ों को छूते हुए बिजली आपूर्ति करने वाली हाईटेंशन लाइन भी निकली हुई थी। इस लाइन का ही एक तार स्कूल की छत पर गिर गया था, जिससे करंट पूरे स्कूल में फैल गया।
Created On :   19 July 2019 6:27 PM IST