शहीद औरंगजेब के परिवार से मिलने पहुंची रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण
- आतंकियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की बात कही
- परिवार के हर सदस्य से मिलकर बढ़ाया हौंसला
- शहीद औरंगजेब के परिवार से मिलने पहुंची रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण
डिजिटल डेस्क, श्रीनगर। रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण शहीद जवान औरंगजेब के परिवार से मिलने पूंछ पहुंची। यहां परिवार के हर सदस्य से बातचीत की और उनका हौंसला बढ़ाया। इस दौरान उन्होंने कहा कि आपके बेटे ने देश का गौरव बढ़ाया है आपका परिवार पूरे देश के लिए प्रेरणा स्रोत है। इस दौरान उन्होंने आतंकियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की बात भी कही।
#WATCH: Defence Minister Nirmala Sitharaman meets the family of Sepoy Aurangzeb in JK"s Poonch. Aurangzeb was abducted from Pulwama by terrorists and later his bullet-ridden body was recovered on June 14, #JammuAndKashmir pic.twitter.com/xv2sobrq18
— ANI (@ANI) June 20, 2018
रक्षा मंत्री ने दिल्ली से साढ़े आठ बजे जम्मू के लिए उड़ान भरी। बताया जा रहा है कि रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण शहीद के परिवार से मिलने के बाद जम्मू में सेना के अधिकारियों के साथ मीटिंग करेंगी। इससे पहले सोमवार को सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत शहीद औरंगजेब के घर गये थे।
I came to meet martyr"s family. I have spent some time here. One message I can take back from here is that here"s a family, here"s a martyr, who stands out as an inspiration for entire nation: Defence Min Nirmala Sitharaman after meeting family of Sepoy Aurangzeb in JK"s Poonch pic.twitter.com/JinODmb64n
— ANI (@ANI) June 20, 2018
शहीद औरंगजेब के घर के बाहर रक्षामंत्री ने परिवार के अन्य सदस्यों से की मुलाकात
Defence Minister Nirmala Sitharaman meets the family of Sepoy Aurangzeb in JK"s Poonch. Aurangzeb was abducted from Pulwama by terrorists and later his bullet-ridden body was recovered on June 14, #JammuAndKashmir pic.twitter.com/Oy0y25DVTF
— ANI (@ANI) June 20, 2018
अलगाववादी कश्मीरी युवाओं को बेवकूफ बना रहे हैं
शहीद के परिवार से मिलने उनके घर पहुंची रक्षा मंत्री से शहीद के पिता हनीफ खान ने भावुक होते हुए कहा कि अलगाववादी कश्मीरी युवाओं को बेवकूफ बना रहे है। ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होना चाहिए। कश्मीर में राज्यपाल शासन लागू किए जाने पर कहा कि ऐसा बहुत पहले ही हो जाना चाहिए था।
Defence Minister Nirmala Sitharaman meets the family of Sepoy Aurangzeb in JK"s Poonch. Aurangzeb was abducted from Pulwama by terrorists and later his bullet-ridden body was recovered on June 14, #JammuAndKashmir pic.twitter.com/GD5e0w7gQA
— ANI (@ANI) June 20, 2018
घर वापसी के दौरान हुई थी हत्या
शहीद औरंगजेब ईद मनाने के लिए अपने पैतृक गांव सलानी जा रहे थे। इस दौरान आतंकियों ने उन्हें अगवा कर उनकी हत्या कर दी थी। आतंकियों ने औरंगजेब की हत्या करने से पहले एक वीडियो वायरल किया था। जिसमें आतंकी औरंगजेब से मेजर शुक्ला और टाइगर को लेकर सवाल जवाब कर रहे थे। औरंगजेब की हत्या के बाद आतंकियों ने इस वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था।
Created On :   20 Jun 2018 1:11 PM IST