- Dainik Bhaskar Hindi
- National
- Nirmala Sitharaman reaction on Sharifs statement on 26/11 Attack
दैनिक भास्कर हिंदी: शरीफ के बयान से साबित हुआ कि मुंबई अटैक पर भारत के दावे सही थे : सीतारमण

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। 26/11 मुंबई अटैक पर पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ द्वारा दिए गए बयान पर रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री के बयान ने साबित कर दिया कि हमलों के सम्बंध में पाकिस्तान पर लगाए गए भारत के आरोप सही थे। सीतारमण ने कहा, 'पाकिस्तान के पूर्व पीएम का खुलासा गंभीर है, उन्होंने स्वीकार किया कि मुंबई अटैक में पाक आतंकियों का हाथ था। भारत यह जानता था। भारत 26/11 मुंबई हमलों को लेकर हमेशा अपने रुख पर कायम रहा है कि हमले के साजिशकर्ता पाकिस्तान से थे।' सीतारमण ने यह भी कहा कि भविष्य में ऐसे अटैक न हो इसके लिए भारत ने अपनी सुरक्षा व्यवस्था को पहले के मुकाबले काफी मुस्तैद किया है।
गौरतलब है कि मुल्तान में एक रैली से पहले शुक्रवार को द डॉन न्यूज को दिए एक इंटरव्यू में पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने मुंबई हमले में पाक आतंकियों के हाथ होने की बात कही थी। उन्होंने कहा था, 'हम सभी जानते हैं कि पाकिस्तान में आतंकी संगठन सक्रिय हैं, क्या हमें उन्हें सीमा पार करने और मुंबई में 150 लोगों की हत्या करने की इजाजत देनी चाहिए?' रावलपिंडी आतंकरोधी अदालत में मुंबई हमलों का ट्रायल लंबित होने का हवाला देते हुए नवाज ने कहा था, 'हमने सुनवाई क्यों नहीं पूरी की? हमले में शामिल लोगों को सजा क्यों नहीं दी जा सकी? यह पूरी तरह से अस्वीकार्य है।'
बता दें कि 26 नवंबर 2008 को लश्कर-ए-तैयबा के 10 आतंकवादियों ने मुंबई अटैक को अंजाम दिया था। आतंकी शहर के कई हिस्सों में हमले कर ताज होटल में घुस गए थे। इस हमले में 150 से ज्यादा लोग मारे गए थे। कई लोग घायल भी हुए थे।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl