प्रधानमंत्री के साथ संवाद में बंगाल के बोलने का समय तय नहीं

No time set for Bengal to speak in dialogue with Prime Minister
प्रधानमंत्री के साथ संवाद में बंगाल के बोलने का समय तय नहीं
प्रधानमंत्री के साथ संवाद में बंगाल के बोलने का समय तय नहीं

कोलकाता, 16 जून (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ राज्य प्रमुखों के दो दिनी संवाद कायक्रम में पश्चिम बंगाल के बोलने का समय तय नहीं किया गया है। इसमें मुख्यमंत्रियों को कोविड-19 महामारी के हालात की समीक्षा करनी होती है। यहां मंगलवार को राज्य सचिवालय के सूत्रों ने यह बात कही।

प्रधानमंत्री देश में कोविड-19 के तेजी से बढ़ते मामलों पर बुधवार को 15 राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ संवाद करने वाले हैं। अधिकांश राज्य दिहाड़ी मजदूरों की घर वापसी के कारण बुरी तरह प्रभावित क्षेत्र बन गए हैं।

राज्य सरकार के सूत्रों ने कहा कि बुधवार के संवाद में पश्चिम बंगाल का नाम हालांकि दूसरी सूची में है, लेकिन इसके लिए कोई समय निर्धारित नहीं किया गया है।

प्रधानमंत्री मोदी ने मंगलवार को दोपहर बाद वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए 21 राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ कोरोना के कारण उत्पन्न स्थिति की समीक्षा की।

Created On :   16 Jun 2020 8:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story