नोबेल पुरस्कार विजेताओं ने लिखा प्रधानमंत्री मोदी और इमरान खान को पत्र
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय वायुसेना के सक्वाड्रन लीडर अभिनंदन वर्थमान को रिहा किए जाने के बाद, पाक पीएम इमरान खान को नोबेल पुरस्कार देने की मांग उठने लगी थी। ऐसे में 59 नोबेल पुरस्कार विजेताओं ने भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पाक पीएम इमरान खान को पत्र लिखकर दुनिया में शांति की मांग की है। यह पत्र दोनों देशों के मुखियाओं को लॉरिएट्स ऐंड लीडर्स फॉर चिल्ड्रन मंच के अंतर्गत दिया गया है। पत्र पर मलाला यूसुफजई, लेमा गबोवी, तवाक्कोल करमान, शिरिन इबादी, मुहम्मद यूनुस, जोस रामोस-होर्टा और अन्य ने हस्ताक्षर किए हैं।
भारत के नोबल पुरस्कार विजेता कैलाश सत्यार्थी द्वारा तैयार मंच लॉरिएट्स ऐंड लीडर्स फॉर चिल्ड्रन के तहत दिए गए पत्र में 59 विजेताओं ने दुनिया में अमन कायमी की अपील की है। पत्र में कहा गया है कि बच्चों का यु्द्ध में कोई योगदान नहीं होता है, लेकिन वे ही इससे सबसे ज्यादा प्रभावित होते हैं। इसलिए शांति के लिए सभी तरह की कोशिशें की जानी चाहिेए। दोनों देशों के प्रतिनिधियों को सौंपे गए पत्र में लिखा है कि हम पीएम मोदी और पीएम इमरान खान से मांग करते हैं कि युद्ध की स्थितियों पर लगाम लगाएं।
Created On :   4 March 2019 7:24 PM IST