नोएडा: फ्लाईओवर के पिलर्स पर दिख रही मनमोह लेने वाली चित्रकारी
नोएडा, 17 अगस्त (आईएएनएस)। नोएडा को खूबसूरत बनाने के लिए नोएडा प्राधिकरण पूरी कोशिश कर रहा है। इसी तर्ज पर नोएडा में जगह जगह खूबसूरत पेंटिंग बनाई गई हैं और इन सभी पेंटिंग पर आपको अलग-अलग चित्र बने नजर आएंगे। इन चित्रों के माध्यम से लोगों को अलग अलग संदेश देने की कोशिश की गई है।
दरअसल नोएडा बाईपास फ्लाईओवर के नीचे करीबन 116 पिलर हैं। इन सभी पिलर्स पर 6 से 7 थीमों को मद्दनेजर रखते हुए ये पेंटिंग बनाई गई हैं। इस रास्ते पर जिला अस्पताल, इस्कॉन मंदिर आदि मुख्य स्थान पड़ते हैं।
इन पिलर्स पर मुसाफिरों को कोरोना से जुड़ी पेटिंग नजर आयेगी, वहीं वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट और मधुबनी आदि थीम इनमें शामिल हैं।
नोएडा इस्कॉन मंदिर के सामने जो पिलर बने हुए हैं वहां कृष्णा भगवान से जुड़ी पेंटिंग बनाई गईं हैं। मंदिर के सामने से गुजरने वाले सभी लोगों को यह पेंटिंग काफी पसंद आ रही है। और अक्सर लोग गुरजते वक्त इन सभी पेंटिंग्स के साथ तस्वीरें भी खिंचते हैं। वहीं जिला अस्पताल के सामने नेचर से जुड़े चित्र देखने को मिलते हैं।
हालांकि इस वक्त कोरोनावायरस ने पूरी दुनिया मे अपना कहर मचाया हुआ है। वहीं इन पिलर्स पर कोरोना से जुड़ी पेंटिंग भी दर्शायी गई है। जो कि मुंह पर मास्क लगाने के लिए जागरूक करती है। साथ ही नोएडा में काफी इंडस्ट्री भी है। इन पेंटिंग के जरिये इंडस्ट्रीज को भी दशार्या गया है।
दरअसल, नोएडा प्राधिकरण की सीइओ ऋतु माहेश्वरी जिस वक्त गाजियाबाद में थी वहां भी इसी तरह की पेंटिंग बनवाई गई थी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने गाजियाबाद दौरे पर इन पेंटिंग्स की तारीफ की थी। वहीं नोएडा में आने के बाद सीईओ ऋतु माहेश्वरी ने यहां भी इस तरह की पेंटिंग बनवाई है।
नोएडा प्राधिकरण के ओएसडी इंदु प्रकाश सिंह ने आईएएनएस को बताया, इन पेंटिंग्स के माध्यम से लोगों को एक संदेश जाएगा। इन पिलरों पर लाइट भी लगवाई गई है, छोटे छोटे पौधे लगवाए जा रहे हैं। जिससे की रास्ते से गुजरने वाले लोगों को अच्छा लगे और साफ सफाई को लेकर थोड़ा प्रेरित हों।
प्रकाश ने कहा, सीईओ ऋतु माहेश्वरी ही आखिर में बनने वाली पेंटिंग फाइनल करती है। पिलर्स पर बनी हुई हर चित्र सीईओ द्वारा फाइनल की गई हैं। वहीं इन चित्रों के अलावा नोएडा में जगह जगह स्टील के तारों से अलग अलग तरह के जानवर बनवाये जाएंगे जिन पर घास लगाई जाएगी। उससे इन पेंटिंग को और खूबसूरती मिलेगी।
उन्होंने बताया, मोर, हाथी, हिरन ,गाय आदि जनवरों को बनवाया जाएगा और ये सभी स्टील के तारों से बने होंगे, जिनपर घास लगी होगी। वहीं कुछ जानवरों को फाइबर से बनवाया जाएगा, जिससे वो अलसी जानवर लगें। हालांकि हम हर जानवर के साथ उनके बच्चों को भी बनाएंगे जैसे गाय के साथ बछड़ा, हाथी के साथ उसके बच्चे। यानी की हर जानवर के परिवार को दर्शाने की कोशिश की जाएगी।
-- आईएएनएस
एवाईवी/जेएनएस
Created On :   17 Aug 2020 8:30 PM IST