नोएडा : निमार्णाधीन बहुमंजिला इमारत गिरी, रेस्क्यू टीम ने 4 लोगों को मलबे से निकाला
- नोएडा : निमार्णाधीन बहुमंजिला इमारत गिरी
- रेस्क्यू टीम ने 4 लोगों को मलबे से निकाला
गौतमबुद्धनगर, 31 जुलाई (आईएएनएस)। नोएडा सेक्टर 11 में एक एक निमार्णाधीन बहुमंजिला इमारत गिरने की घटना सामने आई है। वहीं इमारत के नीचे कई लोगों के दबे होने की भी जानकारी सामने आ रही है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस बल के साथ डीसीपी नोएडा, फायर बिग्रेड टीम एम्बुलेन्स और एनडीआरएफ टीम भेजी गयी है।
यह जानकारी गौतमबुद्धनगर की पुलिस कमिश्नरेट के मीडिया सेल द्वारा जानकारी दी गई।
नोएडा के सेक्टर 11 स्थित एफ 62 में ये बिल्डिंग गिरी है। बिल्डिंग में काम चल रहा था। जिसके बाद शुक्रवार देर शाम अचानक बिल्डिंग गिर पड़ी, जिसमे कई लोगों की फसने की आशंका जताई जा रही है। हालांकि अभी बचाव कार्य जारी है। वहीं चार व्यक्तियों को रेस्क्यू टीम ने सुरक्षित मलबे से निकाल लिया है। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है।
Created On :   31 July 2020 9:30 PM IST