बजट में कुछ भी नहीं : राहुल गांधी

Nothing in the budget: Rahul Gandhi
बजट में कुछ भी नहीं : राहुल गांधी
बजट में कुछ भी नहीं : राहुल गांधी
हाईलाइट
  • बजट में कुछ भी नहीं : राहुल गांधी

नई दिल्ली, 1 फरवरी (आईएएनएस)। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को कहा कि बजट में कुछ भी ठोस नहीं है। देश की सबसे बड़ी समस्या बेरोजगारी है और सरकार ने इसके समाधान के लिए कुछ नहीं किया।

राहुल गांधी ने कहा, यह सरकार की मानसिकता है-केवल भाषण और कुछ भी नहीं था। सबसे बड़ी समस्या यह है कि हमारे युवा बेरोजगारी का सामना कर रहे हैं और मैं ऐसा कोई भी रणनीतिक विचार नहीं देखता हूं जिससे उन्हें नौकरी मिल सके।

उन्होंने कहा कि दो घंटे लंबे भाषण में, कई चीजों में दोहराव है। सरकार ने कहा था कि वह कर का सरलीकरण कर रही है लेकिन इसे और जटिल बना दिया गया है।

बजट की आलोचना करते हुए, कांग्रेस ने 2008 में संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन(संप्रग) की तरह ही किसानों के लिए कर्जमाफी की मांग की।

कांग्रेस ने सरकार से यह भी मांग की कि सरकार को बजट दस्तावेज में यह बताना चाहिए कि कैसे वह बेरोजगारी पर लगाम लगाएगी जो कि अपने सबसे उच्च स्तर पर है और कैसे वह खाद्य मुद्रास्फीति पर लगाम लगाएगी, जोकि 14 प्रतिशत से भी बढ़ गया है।

Created On :   1 Feb 2020 5:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story