आजम खान का बयान निंदा नहीं प्रशंसा के लायक- मजीद मेमन

Nothing offensive in what Azam Khan said, should be taken as compliment
आजम खान का बयान निंदा नहीं प्रशंसा के लायक- मजीद मेमन
आजम खान का बयान निंदा नहीं प्रशंसा के लायक- मजीद मेमन
हाईलाइट
  • एनसीपी नेता मजीद मेमन ने आजम खान के बयान का किया समर्थन

डिजिटल डेस्क, दिल्ली। अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहने वाले समाजवादी पार्टी के सांसद आजम खान कल (गुरुवार) को अपने बयान को लेकर बीजेपी सांसदों के निशाने पर हैं। वहीं राष्ट्रीयवादी कांग्रेस के नेता माजिद मेमन ने उनके बचाव में बयान दिया है। मेमन ने कहा, आजम खान ने सदन में कोई भी विवादित या शर्मनाक बयान नहीं दिया है। उन्होंने जो कहा वह कहीं से भी गलत नहीं लगता है। उन्होंने असम्मान की भावना से चेयरपर्सन को कुछ नहीं कहा है। मुझे नहीं लगता है कि आजम खान इस तरह की गलत बात कहेंगे, ऐसे में इसे मुद्दा बनाने की जरूरत नहीं है। यही नहीं माजिद मेमन ने कहा कि मैं तो कहता हूं कि आजम खान के बयान की सराहना होनी चाहिए उनके बयान को तारीफ के तौर पर देखना चाहिए।

बता दें कि कल सदन की तीन तलाक बिल पर चर्चा के दौरान आजम खान ने चेयर पर बैठीं रमा देवी के लिए कहा कि आप बहुत प्यारी हैं, आपकी आंखों में देखकर मैं बोलता रहूं। इस पर भाजपा के सदस्यों ने हंगामा कर दिया और कहा कि उनको इसके लिए माफी मांगनी चाहिए। आजम के बयान पर केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने आपत्ति जताते हुए कहा कि उनको अपने बयान पर माफी मांगनी चाहिए। इस पर आजम ने कहा कि वह मेरी बहन जैसी हैं, माफी किसी बात की मांगनी चाहिए। आजम खान ने यहां तक कह दिया कि अगर मेरा बयान महिला विरोधी है, या इसमें कुछ गलत है तो मैं अभी लोकसभा की सदस्यता से इस्तीफा देने को तैयार हूं।

 

 

Created On :   26 July 2019 3:30 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story