- Dainik Bhaskar Hindi
- National
- Now the bell will ring for 30 seconds on mobile and 1 minute on landline: TRAI
दैनिक भास्कर हिंदी: अब मोबाइल पर 30 सेकेंड और लैंडलाइन पर 1 मिनट तक बजेगी घंटी : TRAI

हाईलाइट
- अब तक भारत में इनकमिंग कॉल में बजने वाली घंटी के लिए कोई सीमा नहीं थी
- टेलीकॉम कंपनियां दूसरे नेटवर्क के यूजर्स को करती थी कॉल बैक करने के लिए मजबूर
- जिओ ने TRAI से की पुराने ऑपरेटर्स को सजा देने की अपील
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (TRAI) ने आज (शुक्रवार) इनकमिंग कॉल की घंटी बजने की सीमा निर्धारित की है। अब मोबाइल पर आने वाले फोन कॉल के लिए 30 सेकेंड और लैंडलाइन पर 1 मिनट तक घंटी बजनी जरूरी होगी। मोबाइल फोन और लैंडलाइन सेवाओं की गुणवत्ता संबंधी प्रावधान में TRAI द्वारा किये गए संशोधन में कहा गया कि 'यदि इनकमिंग फोन कॉल का तुरंत जवाब नहीं दिया जाता है या उस फोन कॉल को काटा न जाए तो उसकी सूचना देने वाली फोन की घंटी, मोबाइल सेवाओं के लिये 30 सेकेंड और लैंडलाइन सेवाओं के लिये 60 सेकेंड यानी 1 मिनट तक होगी।'
TRAI releases The Standards of Quality of Service of Basic Telephone Service (Wireline) and Cellular Mobile Telephone Service (Seventh Amendment) Regulations, 2019https://t.co/bboEr3kZzUhttps://t.co/JECsPnXIk9
— TRAI (@TRAI) November 1, 2019
अब तक भारत में इनकमिंग कॉल के लिए घंटी बजने को लेकर ऐसी कोई सीमा नहीं थी, लेकिन आज पहली बार TRAI ने यह तय किया है कि हमारे मोबाइल या लैंडलाइन में कितनी देर तक आने वाले कॉल की घंटी बजेगी। दरअसल कई टेलीकॉम कंपनियां कॉल कनेक्ट करने के शुल्क से होने वाली आय का लाभ उठाने के लिये खुद से ही इनकमिंग फोन की घंटी का समय कम कर रही थी। इससे यह टेलीकॉम कंपनियां, दूसरे नेटवर्क वाले उपभोक्ताओं से कॉल बैक कराने का षड्यंत्र रच रही थी। इस प्रकार से उन्हें काफी फायदा भी हो रहा था। इसके बाद इन कंपनियों ने एक-दूसरे पर मन मुताबिक घंटी का समय घटाने का आरोप भी लगाया था।
TRAI से जियो की अपील
रिलायंस जियो ने आइडिया, वोडाफोन और भारती एयरटेल जैसे कई पुराने ऑपरेटर्स पर गैर-कानूनी तरीके से लैंडलाइन नंबरों को मोबाइल फोन नंबरों के रूप में दिखाने का आरोप लगाया है। जियो के मुताबिक इन पुराने ऑपरेटर्स ने वायर-लाइन नंबरों के साथ छेड़छाड़ करके गलत तरीके से मुनाफा कमाया है। इसके साथ ही रिलायंस जियो ने TRAI से कानून तोड़ने और लाइसेंसिंग मानदंडों का उल्लंघन करने के लिए इन सभी ऑपरेटर्स को कड़ी से कड़ी सजा देने की अपील भी है। इस पर भारती एयरटेल ने पलटवार करते हुए कहा कि जियो, TRAI को गुमराह करने की कोशिश कर रहा है।
क्लोजिंग बेल: बढ़त के साथ बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स 180 अंक उछला, निफ्टी में भी तेजी
डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के पहले दिन (16 मई 2022, सोमवार) बढ़त के साथ बंद हुआ। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों हरे निशान पर रहे। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 180.22 अंक यानी कि 0.34% ऊपर 52,973.84 के स्तर पर बंद हुआ।
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 60.10 अंक या 0.38% ऊपर 15,842.30 के स्तर पर बंद हुआ। हालांकि कल एलआईसी के सूचीबद्ध होने के पूर्व निफ्टी आज 16000 के स्तर को पुनः प्राप्त करने में असफल रहा। बैंक निफ्टी 1.44% की बढ़त के साथ 33597.60 के स्तर पर बंद हुआ।
क्षेत्र विशेष में निफ्टी पीएसयू बैंक, निफ्टी रियलिटी एवं ऑटो में तेजी में 2-3 % का योगदान दिया। निफ्टी आईटी तथा एफएमसीजी में क्रमशः 0.75 % एवं 0.35 % की हानि रही। निफ्टी के शेयरों में आयशर मोटर,अपोलो हॉस्पिटल तथा यूपीएल में सर्वाधिक लाभ रहा।अल्ट्राटेक सीमेंट, श्री सीमेंट, एशियन पेंट में प्रमुख गिरावट देखी गयी।
तकनीकी रूप से, साप्ताहिक चार्ट पर बियरिश कैंडल बनाने के बाद यह आज निफ्टी ने दैनिक चार्ट पर डोजी कैंडलस्टिक बनाया है जो ट्रेडर के मन में बाजार के रुख को ले कर असमंजस को दर्शाता है। साथ ही निफ्टी फॉलिंग ट्रेंडलाइन पर रेसिस्टेन्स का सामना कर रहा है तथा इन स्तरों पर लाभ ले लेने की प्रवृति दर्शा रहा है।
फिबोनाकी रेट्रेंचमेंट का सपोर्ट 15650 पर है।यह ट्रेडर के लिए लघु अवधि में खरीदी का अवसर बन सकता है यदि 15650 का स्तर नही टूटता है। आवरली चार्ट पर मिडिल बोलिंगर बैंड पर सपोर्ट है, इसके कारण एक तेजी की चाल बन सकती है। स्टॉक विशेष एक्शन आने वाले दिनों में मार्केट में अधिक प्रभावी रहेगा। डेरीवेटिव में कॉल पर सर्वाधिक ओपन इंटरेस्ट 16000 पर तथा उसके बाद 16200 पर है।
पुट में सबसे अधिक ओपन इंटरेस्ट 15500 निफ्टी पर है।
इंडिया विक्स 24.53 पर 4.43% की बढ़त के साथ बंद हुआ जो साप्ताहिक एक्सपायरी तक तीव्र उतार चढ़ाव का संकेत देता है।बैंक निफ्टी का सपोर्ट 32600 तथा रेसिस्टेन्स 34500 है।
बता दें कि, सुबह बाजार बढ़त के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 78.13 अंक तेजी के साथ 52,872 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 14 अंक की बढ़त के साथ 15,796 के स्तर पर खुला था।
सुमीत बगड़िया
एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर
चॉइस ब्रोकिंग (Choice Broking)
Source: Choice India
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: बीएसएनएल-एमटीएनएल के विलय की संभावना तलाश रहा दूसरसंचार विभाग
दैनिक भास्कर हिंदी: Reliance Jio ला रहा सुपर एप, एक जगह मिलेंगी 100 से अधिक सर्विसेज
दैनिक भास्कर हिंदी: देशभर में टेलीकॉम ऑपरेटर्स ने पॉर्न पर लगाई रोक, नाकाम करने में लगीं वेबसाइट्स
दैनिक भास्कर हिंदी: सरकार ने कहा टेलीकॉम कंपनियां बंद करें आधार e-kyc वेरिफिकेशन
दैनिक भास्कर हिंदी: Jio का फ्री ऑफर : अब सभी कस्टमर्स को हर रोज मिलेगा एक्स्ट्रा 1.5 जीबी डेटा