अब दिल्ली आर्म्ड पुलिस में दो महिलाकर्मी कोरोना पॉजिटिव मिलीं

Now two women workers found corona positive in Delhi Armed Police
अब दिल्ली आर्म्ड पुलिस में दो महिलाकर्मी कोरोना पॉजिटिव मिलीं
अब दिल्ली आर्म्ड पुलिस में दो महिलाकर्मी कोरोना पॉजिटिव मिलीं

नई दिल्ली, 12 मई (आईएएनएस)। तमाम थानों और विशेष जांच प्रकोष्ठों के बाद कोरोना ने अब दिल्ली पुलिस की आर्म्ड फोर्स में दस्तक दे दी है। इसका पता तब चला जब नई पुलिस लाइन स्थित बैरक में दो महिला सिपाही की रिपोर्ट पॉजिटिव आ गयी।

फिलहाल एहतियातन दोनों महिला जवानों को स्वास्थ्य विभाग की निगरानी में रखा गया है, जबकि उनके साथ की चेन को होम क्वारंटाइन किया गया है। इन दो में से एक महिला सिपाही रोहिणी और बाड़ा हिंदूराव थाने में तैनात थीं।

जिस बैरक में ये दोनों महिला सिपाही रहती थीं, उसे भी एहतियातन सील कर दिया गया है। ताकि संक्रमण को फैलने से रोका जा सके। दो दिन पहले ही महिला सिपाहियों के कोरोना पॉजिटिव होने का पता चला था। इन तमाम तथ्यों से डीएपी के संबंधित अफसरान को भी अवगत करा दिया गया है।

Created On :   12 May 2020 5:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story