नौहाटा हादसा : पत्थरबाज की मौत पर श्रीनगर CRPF यूनिट के खिलाफ FIR दर्ज
डिजिटल डेस्क, श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के नौहाटा में CRPF की गाड़ी से हुई एक पत्थरबाज की मौत पर पुलिस ने 2 FIR दर्ज की हैं। CRPF की श्रीनगर युनिट के खिलाफ ये FIR दर्ज की गई हैं। बता दें कि 25 साल के एक कश्मीरी पत्थरबाज की CRPF की गाड़ी से टकराने के बाद शुक्रवार देर रात सौरा के SKIMS हॉस्पिटल में मौत हो गई थी। फतेहकादल का रहने वाला कासिर भट्ट नाम का यह युवक सुरक्षा बलों और विरोध कर रहे कश्मीरी लोगों की झड़प के दौरान घायल हुआ था। लोगों का आरोप है कि CRPF की गाड़ी से जोरदार टक्कर के कारण कासिर को गंभीर चोटें आई, जिसके चलते उसकी मौत हो गई। शनिवार सुबह युवक का अंतिम संस्कार किया गया है।
JK Police registers 2 FIRs against CRPF"s Srinagar Unit over death of a stone-pelter in Nowhatta under sections 307 (Attempt to murder), 148 (Rioting, armed with deadly weapon) and 279 (Rash driving) among other sections including sections 149, 152, 336 and 427.
— ANI (@ANI) June 2, 2018
नौहाटा क्षेत्र में इस घटना के बाद माहौल गंभीर हो गया है। स्थानीय लोग यहां CRPF के खिलाफ एक्शन की मांग कर रहे हैं। घटना के बाद से क्षेत्र में कॉलिंग और इंटरनेट सर्विस बंद कर दी गई हैं। CRPF की ओर से भी इस घटना पर प्रतिक्रिया आ चुकी है। CRPF प्रवक्ता ने बताया है, "घटनास्थल पर भीड़ ने CRPF के वाहन को निशाना बनाया था। वाहन में CRPF ऑफिसर जवानों की तैनाती का सर्वे करने के लिए जा रहे थे। इस दौरान रास्ते में अचानक सैकड़ों युवाओं ने वाहन पर अटैक कर दिया। वे अफसरों और जवानों को बाहर खींचने की कोशिश में थे। अगर वाहन को भीड़ से जल्दी नहीं निकाला जाता तो शायद पत्थरबाज CRPF जवानों को बाहर निकालकर मार सकते थे।"
बता दें कि इस घटना में एक और युवक घायल हुआ था, जो फिलहाल स्थानीय हॉस्पिटल में भर्ती है। जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस लीडर उमर अब्दुल्ला ने इस मामले पर सुरक्षा बलों पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा है, "पहले तो ये प्रदर्शनकारियों को हटाने के लिए कश्मीरी युवकों को जीप पर बांधकर परैड कराते थे और अब जीप ही प्रदर्शनकारियों पर चढ़ा देते हैं।"
Earlier they tied people to the fronts of jeeps paraded them around villages to deter protestors now they just drive their jeeps right over protestors. Is this your new SOP @MehboobaMufti sahiba? Ceasefire means no guns so use jeeps? https://t.co/42W6vGAPVi
— Omar Abdullah (@OmarAbdullah) June 1, 2018
Created On :   2 Jun 2018 3:49 PM IST