- Dainik Bhaskar Hindi
- National
- NSA Ajit Doval briefs Amit Shah on Kashmir situation
दैनिक भास्कर हिंदी: अमित शाह से मिले NSA डोभाल, कश्मीर के जमीनी हालातों की दी जानकारी
हाईलाइट
- सोमवार को गृह मंत्री अमित शाह से NSA अजीत डोभाल ने मुलाकात की
- डोभाल ने शाह को जम्मू-कश्मीर की जमीनी स्थिति के बारे में जानकारी दी
- गृह सचिव राजीव गौबा और इंटेलिजेंस ब्यूरो के प्रमुख भी बैठक में मौजूद थे
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर में 11 दिन बिताने के बाद राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने सोमवार को गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। इस दौरान डोभाल ने उन्हें कश्मीर की जमीनी स्थिति के बारे में जानकारी दी। गृह सचिव राजीव गौबा और इंटेलिजेंस ब्यूरो के प्रमुख भी बैठक में मौजूद थे। बता दें कि जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाए जाने के बाद से कई प्रतिबंध लगे हुए हैं।
Delhi: National Security Advisor (NSA) Ajit Doval leaves the Home Ministry after attending a meeting chaired by Home Minister Amit Shah. Home Secretary Rajiv Gauba & senior intelligence officials also attended the meeting. pic.twitter.com/nrWHgV4yVq
— ANI (@ANI) August 19, 2019
यह पहली बार था कि डोभाल ने कश्मीर घाटी से लौटने के बाद अमित शाह से मुलाकात की, जहां वह लगभग 11 दिनों तक रहे और व्यक्तिगत रूप से स्थिति की निगरानी की। एक अधिकारी ने कहा कि डोभाल ने गृह मंत्री को जम्मू-कश्मीर की जमीनी स्थिति से अवगत कराया। बैठक में गृह सचिव राजीव गौबा और अन्य शीर्ष अधिकारी भी शामिल हुए, जिन्होंने राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति को बनाए रखने के लिए उठाए गए कदमों की समीक्षा की।
अधिकारी ने कहा कि बैठक में जम्मू-कश्मीर के विभिन्न हिस्सों में लगाए गए प्रतिबंधों से संबंधित मुद्दों पर भी विचार किया गया। जम्मू-कश्मीर में 5 अगस्त को कम्यूनिकेशन लिंक और आवाजाही पर प्रतिबंध लगाए गए थे। जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा देने के प्रावधान को खत्म करने के केंद्र के कदम के बाद ये प्रतिबंध लगाए गए थे। हालांकि, अब जम्मू क्षेत्र और कश्मीर घाटी में कुछ क्षेत्रों में प्रतिबंध हटा लिए गए हैं।
बता दें कि डोभाल घाटी में अपने प्रवास के दौरान शोपियां जैसे स्थानों पर भी गए थे और वहां स्थानीय लोगों और सुरक्षाकर्मियों से मुलाकात की। शोपियां आतंकवाद से सबसे अधिक प्रभावित जिला है। डोभाल का एक वीडियो भी सामने आया था जिसमें वह स्थानीय लोगों के साथ भोजन कर रहे थे। वीडियो में डोभाल यह कहते सुने गए थे कि नया प्रशासन गठित होने के बाद चीजें बदलेंगी। उन्होंने जम्मू कश्मीर पुलिस, सीआरपीएफ और सेना के कर्मियों को अलग-अलग संबोधित किया था।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: जम्मू-कश्मीर में हालात सामान्य, सुरक्षा के बीच 14 दिन बाद खुले स्कूल
दैनिक भास्कर हिंदी: जम्मू-कश्मीर के हालात सामान्य, आज से फोन और इंटरनेट सेवाएं बहाल
दैनिक भास्कर हिंदी: जम्मू-कश्मीर: राहुल ने गवर्नर से पूछा, डियर मालिक जी, 'मैं कब आ सकता हूं कश्मीर'
दैनिक भास्कर हिंदी: Article 370: PM मोदी ने जम्मू-कश्मीर को फिलीस्तीन बना दिया- मणिशंकर
दैनिक भास्कर हिंदी: जम्मू-कश्मीर: डीजीपी ने कहा- घाटी में हालात सामान्य, अफवाहों पर ध्यान न दें