नन रेप केस : बिशप के खिलाफ प्रदर्शन करने पर सिस्टर को चर्च से निकाला

Nun who protest against rape accused Bishop expelled from church
नन रेप केस : बिशप के खिलाफ प्रदर्शन करने पर सिस्टर को चर्च से निकाला
नन रेप केस : बिशप के खिलाफ प्रदर्शन करने पर सिस्टर को चर्च से निकाला
हाईलाइट
  • रेप आरोपी बिशप के खिलाफ प्रदर्शन कर रही एक सिस्टर को चर्च ने निकाला
  • रेप के मामले में फिलहाल पुलिस हिरासत में है आरोपी बिशप
  • सिस्टर ने कहा- चर्च पहले ये बताए कि मेरी गलती क्या है?

डिजिटल डेस्क, वायनाड। केरल में नन से रेप के मामले में आरोपी बिशप फ्रैंको मुलक्कल के खिलाफ प्रदर्शन कर रही एक सिस्टर को चर्च ने उनके पद से निकाल दिया है। सिस्टर का नाम लूसी कलप्पुरा है। वे कोच्चि में बिशप के खिलाफ हुए ननों के प्रदर्शन में शामिल हुई थी। चर्च के इस एक्शन के बाद लूसी कलप्पुरा ने कहा, "इस बात का बड़ा दुख है कि चर्च ने 13 बार नन से रेप करने वाले आरोपी बिशप के खिलाफ कोई एक्शन नहीं लिया, लेकिन हमारे प्रदर्शन पर उन्होंने तुरंत कार्रवाई की।"

लूसी ने कहा, "रेप पर सभी चुप रहे लेकिन विरोध प्रदर्शन पर बड़ी तेजी में एक्शन लिया गया। यह चौंकाने वाला है। रेप पीड़िता से हमें हमदर्दी है। मुझे लगा कि उनकी मदद की जानी चाहिए। इसीलिए हम प्रदर्शन में शामिल हुए। हो सकता है कि यह चर्च के विकार्स की टीम हो जिसने यह फैसला लिया हो।"

सिस्टर ने यह भी कहा कि मुझे चर्च से निकाले जाने से पहले यह तो बताना चाहिए था कि मेरी गलती क्या है। उन्होंने कहा, "मैंने अभी तक अपनी जिम्मेदारी को बड़े अच्छे से निभाया। चर्च को यह बताना चाहिए कि मुझे क्यों निकाला गया।"

बता दें कि जालंधर के बिशप द्वारा केरल की एक नन से रेप का मामला सामने आने के बाद कोच्चि में लगातार विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। यहां ननों द्वारा आरोपी बिशप के खिलाफ कई हफ्तों से प्रदर्शन जारी हैं। नन से इस रेप के मामले में आरोपी बिशप को फिलहाल लम्बी पूछताछ के बाद पुलिस हिरासत में लिया गया है। वेटिकन ने भी इस मामले में एक्शन लेते हुए बिशप को उनके पद से हटा दिया है।

गौरतलब है कि फ्रैंको मुलक्कल जालंधर के बिशप थे, जिन पर केरल की एक नन ने साल 2014 से 2016 के बीच कई बार रेप करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने इस साल जुलाई में जालंधर के बिशप फ्रैंको मुलक्कल के खिलाफ केरल के कोट्टायम में रेप और शारीरिक उत्पीड़न की शिकायत दर्ज की थी। शिकायत के अनुसार, जालंधर के बिशप काम के सिलसिले में अक्सर केरल आते रहते थे। इस दौरान उन्होंने कई बार नन के साथ रेप की वारदात को अंजाम दिया। मामला सामने आने के बाद आरोपी बिशप की गिरफ्तारी की मांग को लेकर केरल में कई जगह प्रदर्शन हुए।

 

Created On :   24 Sept 2018 12:31 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story