एक मंत्री की इन्सल्ट के बाद हुई सर्जिकल स्ट्राइक !

Omar Abdullah today questioned on the policy of Manohar Parrikar
एक मंत्री की इन्सल्ट के बाद हुई सर्जिकल स्ट्राइक !
एक मंत्री की इन्सल्ट के बाद हुई सर्जिकल स्ट्राइक !

एजेंसी, श्रीनगर। नेशनल कांग्रेस पार्टी प्रमुख और जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम उमर अब्दुल्ला ने सर्जिकल स्ट्राइक को लेकर एक और विवाद छेड़ दिया है। उमर ने कहा, 'सर्जिकल स्ट्राइक इसलिए हुई क्योंकि एक मंत्री (मनोहर पर्रिकर) से इस संदर्भ में इन्सल्टिंग प्रश्र पूछा गया था। उमर ने टवीट् कर इस मामले को हवा दी है।' उन्होंने कहा है कि पिछले वर्ष हुए उरी हमले और सर्जिकल स्ट्राइक का आपस में कोई लेना-देना नहीं है।

उमर अब्दुल्ला ने लिखा है, 'एक न्यूज एंकर ने प्रश्र किया और पाकिस्तान के साथ सारा विवाद खड़ा हो गया। उन्होंने कहा कि समझने की बात है कि उड़ी में जैशे मोहम्मद सैन्य शिविर पर हमला करता है और उसमें भारतीय सेना के 8 जवान मारे जाते हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कहते हैं कि हमलावरों को बख्शा नहीं जाएगा और उसके 11 दिन बाद सर्जिकल स्ट्राइक होती है। उमर अब्दुल्ला ने टवीट्र पर सर्जिकल स्ट्राइक को एक बार फिर से हवा देने की कोशिश की है।'

गौरतलब है कि उमर ने पूर्व रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर के उस बयान का जवाब दिया है, जिसमें पर्रिकर ने कहा था, ' एक टीवी एंकर ने इन्सल्टिंग वाला सवाल पूछ लिया था, उसके बाद ही उन्होंने पाक अधिकृत कश्मीर में टेरर कैंप्स को तबाह किए जाने की योजना बनाई थी।'

Created On :   1 July 2017 10:27 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story