चेन्नई एयरपोर्ट पर 35.5 लाख रुपये के सोने के साथ एक हिरासत में

One detained at Chennai airport with gold worth Rs 35.5 lakh
चेन्नई एयरपोर्ट पर 35.5 लाख रुपये के सोने के साथ एक हिरासत में
चेन्नई एयरपोर्ट पर 35.5 लाख रुपये के सोने के साथ एक हिरासत में
हाईलाइट
  • चेन्नई एयरपोर्ट पर 35.5 लाख रुपये के सोने के साथ एक हिरासत में

चेन्नई, 4 दिसंबर (आईएएनएस)। चेन्नई एयर कस्टम ने शुक्रवार को जानकारी दी कि दुबई से आ रहे एक शख्स और उसके सह-यात्री के पास से 35.5 लाख रुपये का सोना जब्त किया गया है। शख्स को सोने की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है।

चेन्नई अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे में सीमा शुल्क विभाग के आयुक्त ने कहा कि खुफिया सूचनाओं के आधार पर उन्हें यह जानकारी मिली थी कि दुबई से सोने की तस्करी होने की संभावना है। चेन्नई के रहने वाले 37 वर्षीय सैयद अबुथाहिर और रामनाथपुरम के 54 वर्षीय जहुबराली अब्दुल कादर के गुरुवार को इंडिगो की फ्लाइट से दुबई से यहां आने के बाद ही उन्हें एयरपोर्ट पर रोका गया।

छानबीन के दौरान अधिकारियों ने पाया कि दोनों ने गोल्ड पेस्ट के तीन बंडल अपने पास छुपाए हुए हैं, जिनका वजन कुल 854 ग्राम था। 24 कैरेट की शुद्धता के कुल 706 ग्राम सोने की बरामदगी के साथ सीमा शुल्क अधिनियम के तहत इन्हें जब्त कर लिया गया है। इनकी कीमत 35.5 लाख आंकी गई है।

कादर को गिरफ्तार कर लिया गया है क्योंकि उसके खिलाफ पहले से शिकायत दर्ज है।

एएसएन-एसकेपी

Created On :   4 Dec 2020 2:00 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story