पाक कोर्ट ने शरीफ के लिए जारी किया जमानती वारंट

Pak court issued bailable warrant for Sharif
पाक कोर्ट ने शरीफ के लिए जारी किया जमानती वारंट
पाक कोर्ट ने शरीफ के लिए जारी किया जमानती वारंट

इस्लामाबाद, 30 मई (आईएएनएस) इस्लामाबाद की अकाउंटबिलिटी कोर्ट ने पूर्व प्रधानमंत्री और पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) सुप्रीमो नवाज शरीफ के खिलाफ जमानती वारंट जारी किया है। यह वारंट उनके एक कार्यवाही में अनुपस्थित होने के कारण जारी किया गया है, जो नवाज शरीफ द्वारा लक्जरी वाहन और उपहार लेने के संदर्भ में है।

डॉन समाचार के अनुसार, यह संदर्भ कोर्ट में 2 मार्च को फाइल की गई थी।

अकाउंटबिलिटी जज सैयद असघर अली ने 15 मई को शरीफ के साथ पाकिस्तान पीपल्स पार्टी (पीपीपी) के सह-अध्यक्ष आसिफ अली जरदारी, पूर्व प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी और दो अन्य के लिए समन जारी किया था। ये सभी संदर्भ में नामित थे।

नेशनल अकाउंटबिलिटी ब्यूरो के संदर्भ के अनुसार, गिलानी पर जरदारी और शरीफ को अवैध रूप से कारें आवंटित करने का आरोप लगा है।

चूंकि शरीफ इलाज के सिलसिले में लंदन में हैं और उनके व्यक्तिगत अनुपस्थिति के कारण उनकी ओर से कोई भी उपस्थित नहीं हुआ, इसलिए न्यायाधीश ने शुक्रवार को उसकी गिरफ्तारी के लिए जमानती वारंट जारी किए।

कोर्ट ने शरीफ और जरदारी सहित सभी आरोपी व्यक्तियों को 11 जून की कार्यवाही की अगली तारीख पर उपस्थिति सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है।

Created On :   30 May 2020 2:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story