- Dainik Bhaskar Hindi
- National
- Pakistan accepts the truth of Kashmir: India
दैनिक भास्कर हिंदी: पाकिस्तान कश्मीर का सच स्वीकार करे : भारत

भारत ने साथ ही इस्लामाबाद से उसके द्वारा लिए गए एकतरफा फैसलों की समीक्षा करने का आग्रह किया।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, पाकिस्तान के लिए समय है कि वह सच को स्वीकार कर ले (अनुच्छेद 370 को हटा दिया गया है।) और भारत के आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप बंद करे।
उन्होंने कहा कि जम्मू एवं कश्मीर से विशेष राज्य का दर्जा वापस लिए जाने के बाद पाकिस्तान को चिंता है कि अब वह वहां कश्मीरी लोगों को गुमराह कर आतंक के लिए प्रेरित नहीं कर सकेगा।
उन्होंने कहा कि पाकिस्तान इस बात से भी खफा है कि भारत सरकार ने वहां विकास के लिए कई योजनाएं बनाई है, जिसे सरकार अब राज्य में पूरा कर सकेगी।
उन्होंने जोर देकर कहा, हम चाहते हैं कि पाकिस्तान यह समझे कि जम्मू एवं कश्मीर से जुड़े सभी मुद्दे भारत के आंतरिक मामले हैं और यह भारत की संप्रभुता से संबंधित एक मामला है।
उन्होंने कहा कि जम्मू एवं कश्मीर में चिंताजनक स्थिति की तस्वीर पेश करने की पाकिस्तान की कोशिश कहीं भी सफल नहीं हुई है।
पाकिस्तान द्वारा भारतीय उच्चायुक्त को निष्कासित करने और व्यापार संबंधों को खत्म करने के संबंध में उठाए गए कदमों पर उन्होंने कहा, हम उम्मीद करते हैं कि वह निर्णय पर पुन: विचार करेंगे और मुख्य मुद्दों को उठाएंगे।
पाकिस्तान ने घोषणा की है कि वह सभी द्विपक्षीय व्यवस्थाओं की समीक्षा करेगा। इसका क्या मतलब होगा? रवीश ने कहा, चूंकि सभी कदम एकतरफा घोषित किए गए हैं, इसलिए हम नहीं पता।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि मंत्रालय और खुद विदेश मंत्री एस. जयशंकर, कश्मीर पर लिए गए भारत के निर्णय के संदर्भ में कई विदेशी सरकारों और कई बहुपक्षीय संगठनों को जानकारी दे चुके हैं।
उन्होंने सभी को बताया कि भारत के कदम एक संप्रभु क्षेत्राधिकार के तहत हैं और हमारे आंतरिक मामलों से संबंधित हैं।
पाकिस्तान ने कहा है कि वह इस मुद्दे को अंतर्राष्ट्रीय मंचों पर उठाएगा। इस बारे में विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा, जब ऐसा होगा, तब हम फैसला करेंगे कि क्या करना है।
यदि पाकिस्तान ने इस मुद्दे को संयुक्त राष्ट्र में उठाया तो? उन्होंने कहा, यदि ऐसा होता है तो संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में हमारा दृष्टिकोण एक दम साफ है। जो फैसला अनुच्छेद 370 पर लिया गया है, वह भारत का आंतरिक मामला है। हम ऐसा मानते हैं कि यह निर्णय जम्मू एवं कश्मीर राज्य के हितों को ध्यान में रखकर लिया गया है।
--आईएएनएस
रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय: वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला मैच रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने 4 रनों से जीत लिया
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के स्पोर्ट ऑफिसर श्री सतीश अहिरवार ने बताया कि राजस्थान के सीकर में वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का आज पहला मैच आरएनटीयू ने 4 रनों से जीत लिया। आज आरएनटीयू विरुद्ध जीवाजी यूनिवर्सिटी ग्वालियर के मध्य मुकाबला हुआ। आरएनटीयू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। आरएनटीयू के बल्लेबाज अनुज ने 24 बॉल पर 20 रन, सागर ने 12 गेंद पर 17 रन और नवीन ने 17 गेंद पर 23 रन की मदद से 17 ओवर में 95 रन का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जीवाजी यूनिवर्सिटी की टीम निर्धारित 20 ओवर में 91 रन ही बना सकी। आरएनटीयू के गेंदबाज दीपक चौहान ने 4 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट, संजय मानिक ने 4 ओवर में 15 रन देकर 2 विकेट और विशाल ने 3 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट झटके। मैन ऑफ द मैच आरएनटीयू के दीपक चौहान को दिया गया। आरएनटीयू के टीम के कोच नितिन धवन और मैनेजर राहुल शिंदे की अगुवाई में टीम अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन कर रही है।
विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. ब्रह्म प्रकाश पेठिया, कुलसचिव डॉ. विजय सिंह ने खिलाड़ियों को जीत की बधाई और अगले मैच की शुभकामनाएं दीं।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: मोदी की कूटनीति, पाकिस्तान को रोने के लिए मिला केवल चीन का कंधा
दैनिक भास्कर हिंदी: समझौता एक्सप्रेस के बाद अब थार एक्सप्रेस को भी बंद करेगा पाकिस्तान
दैनिक भास्कर हिंदी: ट्रंप ने नया खुफिया प्रमुख नियुक्त किया
दैनिक भास्कर हिंदी: इन 10 भाषाओं के 100 से भी कम भारतीय हैं जानकार
दैनिक भास्कर हिंदी: जम्मू-कश्मीर के अधिकारियों को घर-घर जाकर लोगों से बातचीत करने के निर्देश