पलनीस्वामी ने बाजार में सोशल डिस्टेंसिंग के लिए लोगों को सराहा

Palaniswami praised people for social distancing in the market
पलनीस्वामी ने बाजार में सोशल डिस्टेंसिंग के लिए लोगों को सराहा
पलनीस्वामी ने बाजार में सोशल डिस्टेंसिंग के लिए लोगों को सराहा
हाईलाइट
  • पलनीस्वामी ने बाजार में सोशल डिस्टेंसिंग के लिए लोगों को सराहा

चेन्नई, 28 मार्च (आईएएनएस)। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के. पलनीस्वामी ने आवश्यक सोशल डिस्टेंसिंग (सामाजिक दूरी) के मानदंडों का पालन करते हुए अनुशासित तरीके से सब्जियां खरीदने के लिए शनिवार को कोयंबटूर के लोगों की सराहना की।

पलनीस्वामी ने एक ट्वीट में कहा कि लोगों को सामाजिक दूरी बनाए रखते हुए धैर्य के साथ कोयंबटूर सब्जी बाजार में सब्जियों की खरीदारी करते देखना सराहनीय है।

उन्होंने इस काम को सहज बनाने के लिए कोयंबटूर पुलिस की भी सराहना की।

कोयंबटूर पुलिस ने उन स्थानों पर घेरा बना दिया है, जहां लोग रात में दो चिन्हित स्थानों के बीच पर्याप्त अंतर के साथ कतार में खड़े हो सकते हैं।

Created On :   28 March 2020 2:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story