Monsoon session: विपक्ष के हंगामे के बीच लोकसभा 22 जुलाई सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित

Parliament monsoon session live updates
Monsoon session: विपक्ष के हंगामे के बीच लोकसभा 22 जुलाई सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित
Monsoon session: विपक्ष के हंगामे के बीच लोकसभा 22 जुलाई सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित
हाईलाइट
  • पेगासस फोन टेपिंग मामले पर हंगामे के आसार
  • संसद के मानसून सत्र का आज दूसरा दिन

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। संसद का दूसरा दिन भी हंगामेदार रहा है। लोकसभा व राज्यसभा में विपक्ष ने फोन टेपिंग मामले को लेकर सरकार को घेरा। हंगामे के वजह से कई बार सदन की कार्यवाही का स्थगित करना पड़ा। विपक्ष के हंगामे के बीच लोकसभा को 22 जुलाई सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। 

दरअसल पेगासस सॉफ्टवेयर से कथित जासूसी प्रकरण को लेकर मंगलवार को विपक्ष के सदस्यों ने भारी हंगामा करते हुए वेल में विरोध प्रदर्शन किया। जिसके चलते सदन की कार्यवाही आगे नहीं बढ़ पाई। नतीजा रहा कि लोकसभा अध्यक्ष ने 2 बजे तक सदन की कार्यवाही स्थगित की। इसके बाद फिर कार्यवाही विपक्ष ने नहीं चलने दी तो सदन 3 बजे तक स्थगित रहा। जब फिर विपक्ष ने शोरगुल किया तो 22 जुलाई को 11 बजे तक के लिए कार्यवाही स्थगित कर दी गई।

सदन में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खडगे ने कोरोनावायरस महामारी को लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए पूछा "इतने बड़े देश में कोविड 19 से कितने लोग मरे क्या ये रहस्य ही बना रहेगा? सरकारी आंकड़े बताते हैं कि देश में कोरोनावायरस से 4 लाख से अधिक मौत हुई हैं। जो झूठे आंकड़े सरकार जारी कर रही है वो सत्य से दूर हैं। उन्होंने आगे कहा, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत ने 15 मई 2021 को कहा कि जो लोग चले गए वो मुक्त हो गए। सरकार का समर्थन करने वाले संघ की क्या नीति और मंशा है, ये इससे पता चलता है।

Monsoon session updates

  • लोकसभा 22 जुलाई सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित

 

 

  • अकाली दल का प्रदर्शन
  • लोकसभा दोपहर 2 बजे के लिए स्थगित
  • राज्यसभा 12 बजे तक के लिए स्थगित
  • संसदीय कार्य मंत्री प्रहलाद जोशी ने कहा, PM ने विपक्ष की धारणा पर चिंता व्यक्त की, लोगों का मुद्दा उठाने की बजाए कांग्रेस सोच रही है कि सत्ता और PM उनका अधिकार है। हम 2 साल से महामारी झेल रहे हैं लेकिन कांग्रेस बहुत गैर-जिम्मेदाराना व्यवहार कर रही है।
  • केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट ने कहा, कल की घटना बहुत दुखी करने वाली थी, ऐसा पहली बार हुआ कि नए मंत्रियों का परिचय नहीं हुआ। पक्ष और विपक्ष दोनों मर्यादित हों, ये लोकतंत्र का मूलमंत्र है।
  • संसद में भाजपा के सभी सांसदों की बैठक सम्पन्न

 

 

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में संसद में भाजपा की बैठक

 

 

  • इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव आज राज्यसभा में "पेगासस प्रोजेक्ट" पर बयान देंगे।
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संसद भवन पहुंचे

 

Created On :   20 July 2021 3:57 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story