- Dainik Bhaskar Hindi
- National
- Parrikar slams Rahul Gandhi, says dont misuse those 5 minutes you spent with me
दैनिक भास्कर हिंदी: राफेल पर बात नहीं हुई, मुलाकात का राजनीतिक फायदा ले रहे हैं राहुल : पर्रिकर
हाईलाइट
- गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर ने कांग्रेस प्रेसिडेंट राहुल गांधी के राफेल को लेकर हुई बातचीत के दावे को खारिज कर दिया है।
- राहुल ने कहा सीएम पर्रिकर ने उन्हें बताया था कि राफेल जेट डील बदलते समय PM ने हिंदुस्तान के रक्षा मंत्री से नहीं पूछा था।
- बता दें कि पणजी में सीएम दफ्तर में जाकर बीमार मनोहर पर्रिकर से मुलाकात की थी।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। गोवा के सीएम मनोहर पर्रिकर ने कांग्रेस प्रेसिडेंट राहुल गांधी के साथ हुई मुलाकात में राफेल डील पर चर्चा के दावों का खारिज कर दिया है। दरअसल, कांग्रेस प्रेसिडेंट ने इस मुलाकात के बाद कहा था कि मनोहर पर्रिकर ने स्वयं उन्हें ये बताया है कि राफेल जेट डील बदलते समय पीएम मोदी ने इसकी जानकारी रक्षामंत्री को नहीं दी थी। मालूम हो कि जिस समय राफेल जेट डील को बदला गया था उस समय पर्रिकर ही देश के रक्षा मंत्री थे। राहुल के दावों के बाद मनोहर पर्रिकर ने राहुल गांधी को पत्र लिखकर कहा कि 'मुझे काफी निराशा हुई कि आपने इस मुलाकात को अपने राजनीतिक फायदे के लिए इस्तेमाल किया।'
Goa CM Manohar Parrikar writes to Congress President Rahul Gandhi, writes "I feel let down that you have used this visit for your petty political gains. In the 5 minutes you spent with me, neither did you mention anything about Rafale, now did we discuss anything related to it.' pic.twitter.com/HbUX6yiDk3
— ANI (@ANI) January 30, 2019
मनोहर पर्रिकर ने पत्र में लिखा, 'बिना किसी सूचना के आप मेरे स्वास्थ का हाल पूछने के लिए आए ये राजनीतिक और सार्वजनिक जीवन की अच्छी परंपरा है। लेकिन, आपके विजिट के बाद समाचार पत्रों में जो प्रकाशित हुआ उससे मैं आश्चर्यचकित और आहत हूं। समाचार पत्रों में आपको कोट करते हुए लिखा गया है कि राफेल जेट सौदा बदले जाने की मुझे जानकारी नहीं थी। मेरे लिए यह अत्यंत निराशाजनक और आहत करने वाली बात है कि मेरे स्वास्थ्य का हाल जानने के बहाने आपने अपने निम्न स्तरीय राजनीतिक हितों को साधने का कार्य किया है। इसकी मैं कल्पना भी नहीं कर पा रहा हूं।'
पर्रिकर ने कहा, आपसे 5 मिनट की हमारी भेंट में ना तो राफेल का जिक्र हुआ और ना ही मैंने राफेल संबंधी कोई चर्चा की। मैंने पहले भी कई बार स्पष्ट किया है और इस पत्र के माध्यम से फिर कह रहा हूं कि राफेल सौदा इंटर गवर्नमेंट एग्रिमेंट (IGA) और डिफेंस प्रोक्युअसमेंट प्रोसिजर के नियमें के तहत हुआ है। इसमें दूर-दूर तक कोई गड़बड़ी नहीं हुई है। शिष्टाचार भेंट के बहाने मेरे घर आकर, फिर इतने निम्न स्तर का झूठ आधारित राजनीतिक बयान देना, आपके मेरे घर आने के उद्देश्यों और इरादों को उजागर करता है। आपसे मेरे घर आने पर यह एक बड़ा प्रश्नचिंह और संदेह का घेरा भी है। आपसे मेरा निवेदन है कि किसी बीमार और अस्वस्थ व्यक्ति को अपने अवसरवादी राजनीति का शिकार बनाने की नीयत मत रखिए।
क्लोजिंग बेल: बढ़त के साथ बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स 180 अंक उछला, निफ्टी में भी तेजी
डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के पहले दिन (16 मई 2022, सोमवार) बढ़त के साथ बंद हुआ। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों हरे निशान पर रहे। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 180.22 अंक यानी कि 0.34% ऊपर 52,973.84 के स्तर पर बंद हुआ।
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 60.10 अंक या 0.38% ऊपर 15,842.30 के स्तर पर बंद हुआ। हालांकि कल एलआईसी के सूचीबद्ध होने के पूर्व निफ्टी आज 16000 के स्तर को पुनः प्राप्त करने में असफल रहा। बैंक निफ्टी 1.44% की बढ़त के साथ 33597.60 के स्तर पर बंद हुआ।
क्षेत्र विशेष में निफ्टी पीएसयू बैंक, निफ्टी रियलिटी एवं ऑटो में तेजी में 2-3 % का योगदान दिया। निफ्टी आईटी तथा एफएमसीजी में क्रमशः 0.75 % एवं 0.35 % की हानि रही। निफ्टी के शेयरों में आयशर मोटर,अपोलो हॉस्पिटल तथा यूपीएल में सर्वाधिक लाभ रहा।अल्ट्राटेक सीमेंट, श्री सीमेंट, एशियन पेंट में प्रमुख गिरावट देखी गयी।
तकनीकी रूप से, साप्ताहिक चार्ट पर बियरिश कैंडल बनाने के बाद यह आज निफ्टी ने दैनिक चार्ट पर डोजी कैंडलस्टिक बनाया है जो ट्रेडर के मन में बाजार के रुख को ले कर असमंजस को दर्शाता है। साथ ही निफ्टी फॉलिंग ट्रेंडलाइन पर रेसिस्टेन्स का सामना कर रहा है तथा इन स्तरों पर लाभ ले लेने की प्रवृति दर्शा रहा है।
फिबोनाकी रेट्रेंचमेंट का सपोर्ट 15650 पर है।यह ट्रेडर के लिए लघु अवधि में खरीदी का अवसर बन सकता है यदि 15650 का स्तर नही टूटता है। आवरली चार्ट पर मिडिल बोलिंगर बैंड पर सपोर्ट है, इसके कारण एक तेजी की चाल बन सकती है। स्टॉक विशेष एक्शन आने वाले दिनों में मार्केट में अधिक प्रभावी रहेगा। डेरीवेटिव में कॉल पर सर्वाधिक ओपन इंटरेस्ट 16000 पर तथा उसके बाद 16200 पर है।
पुट में सबसे अधिक ओपन इंटरेस्ट 15500 निफ्टी पर है।
इंडिया विक्स 24.53 पर 4.43% की बढ़त के साथ बंद हुआ जो साप्ताहिक एक्सपायरी तक तीव्र उतार चढ़ाव का संकेत देता है।बैंक निफ्टी का सपोर्ट 32600 तथा रेसिस्टेन्स 34500 है।
बता दें कि, सुबह बाजार बढ़त के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 78.13 अंक तेजी के साथ 52,872 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 14 अंक की बढ़त के साथ 15,796 के स्तर पर खुला था।
सुमीत बगड़िया
एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर
चॉइस ब्रोकिंग (Choice Broking)
Source: Choice India
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: Australian open: मारिया शारापोवा, एंजेलिक केर्बर और राफेल नडाल अगले दौर में पहुंचे
दैनिक भास्कर हिंदी: राफेल टेप: गोवा कांग्रेस का राष्ट्रपति को खत, लिखा- सीएम पर्रिकर की जान को है खतरा
दैनिक भास्कर हिंदी: राफेल : रक्षामंत्री के जवाब से राहुल नाखुश, बोले- जो पूछा वो नहीं बताया
दैनिक भास्कर हिंदी: कांग्रेस ने 10 साल में पूरी नहीं की राफेल डील, हम सितम्बर में पहला विमान ले आयेंगे: रक्षा मंत्री
दैनिक भास्कर हिंदी: राफेल जेट सौदे को लेकर लीक हुए इस ऑडियो पर मचा है संग्राम... सुनिए यहां