जम्मू-कश्मीर कैबिनेट : कविंदर गुप्ता ने ली डिप्टी सीएम की शपथ, ये आठ विधायक बने मंत्री

जम्मू-कश्मीर कैबिनेट : कविंदर गुप्ता ने ली डिप्टी सीएम की शपथ, ये आठ विधायक बने मंत्री
हाईलाइट
  • सोमवार 12 बजे कविंदर गुप्ता ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ली।
  • निर्मल सिंह अब विधानसभा स्पीकर बनाए गए हैं।
  • रविवार को डिप्टी सीएम निर्मल सिंह के इस्तीफे के बाद तय हो गया था कि कविंदर गुप्ता नए डिप्टी सीएम होंगे।

डिजिटल डेस्क, श्रीनगर। सोमवार का दिन जम्मू कश्मीर की सियासत में फेरबदल का रहा। रविवार को डिप्टी सीएम निर्मल सिंह के इस्तीफे के बाद तय हो गया था कि कविंदर गुप्ता नए डिप्टी सीएम होंगे। सोमवार 12 बजे कविंदर गुप्ता ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ली। वहीं निर्मल सिंह अब विधानसभा स्पीकर बनाए गए हैं। फेरबदल से पहले बीजेपी के पांच मंत्रियों ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया, जिनकी जगह 5 नए चेहरे शामिल किए गए।

सोमवार को हुए फेरबदल में कुल आठ विधायक मंत्री बने। इनमें से 6 बीजेपी और 2 पीडीपी के मंत्री हैं। 

ये बने नए मंत्री 

कविंद्र गुप्ता 
सत पॉल शर्मा 
सुनील कुमार शर्मा 
राजीव जसरोटिया 
देवेंद्र कुमार मन्याल 
शक्तिराज परिहार 
(सभी बीजेपी) 

मोहम्मद खलील 
मोहम्मद अशरफ मीर 
(पीडीपी) 

12 PM : विधायक कविंदर गुप्ता ने ली उप मुख्यमंत्री पद की शपथ

11.45 AM : कैबिनेट में फेरबदल का कठुआ रेप केस से लेना-देना नहीं : राम माधव

 11.45 AM : हमने नए चेहरों को मौका देने का फैसला लिया, हमारे 5 विधायक मंत्री पद की शपथ लेगें : राम माधव

आज डिप्टी सीएम की शपथ लेने जा रहे कविंदर गुप्ता ने कहा कि पार्टी ने करीब 3 साल बाद सरकार में फेरबदल करते हुए मुझे यह बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। उन्होंने कहा कि वह जम्मू, कश्मीर और लद्दाख क्षेत्रों में विकास काम को प्राथमिकता देंगे। उन्होंने कहा कि मैं जनता की उम्मीदों के अनुसार अपना सबसे अच्छा देने की कोशिश करूंगा।

Created On :   30 April 2018 8:15 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story