कोरोनवायरस: मुख्य सचिव बोले- विदेश से बिहार आए लोगों की फिर होगी जांच, अधिकांश लोग हैं क्वारंटाइन

People coming to Bihar from abroad will be investigated again, most people are quarantine: Bihar Chief Secretary
कोरोनवायरस: मुख्य सचिव बोले- विदेश से बिहार आए लोगों की फिर होगी जांच, अधिकांश लोग हैं क्वारंटाइन
कोरोनवायरस: मुख्य सचिव बोले- विदेश से बिहार आए लोगों की फिर होगी जांच, अधिकांश लोग हैं क्वारंटाइन
हाईलाइट
  • विदेश से बिहार आए लोगों की फिर होगी जांच
  • अधिकांश लोग हैं क्वारंटाइन : बिहार मुख्य सचिव

डिजिटल डेस्क, पटना (आईएएनएस)। बिहार में विदेशों से आए लोगों की एक बार फिर जांच की जाएगी। पिछले एक महीने के दौरान विदेश से आए लोगों को चिह्नित किया जा चुका है और वे फिलहाल क्वारांटाइन हैं।

बिहार के मुख्य सचिव दीपक कुमार ने शनिवार को कहा कि विदेशों से जितने भी लोग आएं हैं उन सबकी जांच सरकार कराएगी। विदेश से आए अधिकांश लोगों को चिह्नित किया जा चुका है, जो बचे हैं उनकी भी पहचान की जा रही है। एक महीने के अंदर विदेश से आए अधिकांश लोग अभी क्वारांटाइन में हैं। ऐसे लोगों की फिर जांच कराई जाएगी।

मुख्य सचिव ने कहा कि रविवार से उन सब की जांच प्रक्रिया शुरू की जाएगी। अन्य प्रदेश में फंसे लोगों के विषय में पूछने पर उन्होंने कहा कि जो लोग बाहर फंसे हुए हैं, उनको लेकर केंद्र सरकार का जो दिशा निर्देश होगा उसके अनुसार काम किया जाएगा। बेहतर होता कि जो जहां है, वही रहें। लेकिन जो निर्देश होगा, उसका पालन किया जाएगा।

इधर, स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने कहा कि कोरोना को लेकर जांच मेडिकल किट उपलब्ध है। उल्लेखनीय है कि बिहार में अब तक नौ लोगों में कोरोना के वायरस पाए गए है, जिसमें से एक व्यक्ति की मौत हो गई है। अब तक 592 संदिग्ध लोगों के नमूनों की जांच कराई गई है।

 

Created On :   28 March 2020 7:00 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story