बडगाम में जेईएम से जुड़ा शख्स गिरफ्तार
- बडगाम में जेईएम से जुड़ा शख्स गिरफ्तार
श्रीनगर, 21 फरवरी (आईएएनएस)। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) से जुड़े होने को लेकर एक व्यक्ति को मध्य कश्मीर के बडगाम से गिरफ्तार किया है।
विश्वसनीय इनपुट के आधार पर बडगाम के खानसाहिब क्षेत्र में पुलिस द्वारा एक जांच चौकी लगाई गई। पुलिस के अनुसार, जांच चौकी के अधिकारियों ने एक व्यक्ति साकिब अहमद लोन को रोका और उसके कब्जे से आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद किए। लोन, वागेर खानसाहिब का निवासी है।
पुलिस के रिकॉर्ड के अनुसार, लोन ने खानसाहिब क्षेत्र में सक्रिय जेईएम आतंकवादियों की मदद की है। वह क्षेत्र में सक्रिय जेईएम आतंकवादियों को लॉजिस्टिक सहयोग और आश्रय देने में शामिल रहा है।
पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच जारी है।
पुलिस ने कहा, उसके कब्जे से बरामद की गई आपत्तिजनक सामग्री को आतंकी घटनाओं में उसकी सहभागिता की जांच के लिए रिकॉर्ड में लिया गया है।
Created On :   21 Feb 2020 10:31 PM IST