जीएसटी में शामिल हो सकते हैं पेट्रोल डीजल, 17 सितंबर को होगा फैसला
- पेट्रोल-डीजल पर बड़ा फैसला जल्द
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आसमान छूते ईंधन के भाव पर लगाम लग सकती है। जीएसटी काउंसिल की बैठक में पेट्रोल डीजल के भावों पर अहम फैसला लिया जा सकता है। सरकार दोनों को जीएसटी के दायरे में लाने पर विचार कर रही है। बता दें कि केंद्र और राज्य दोनों को पेट्रोल डीजल से भारी राजस्व मिलता है। ऐसे में पेट्रोल डीजल को जीएसटी में लाने के परिषद के फैसले से राजस्व के मामले में बड़े बदलावों का सामना करना पड़ सकता है।
परिषद की बैठक शुक्रवार को लखनऊ में होना तय हुआ है। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के नेतृत्व में काउंसिल की बैठक होगी। जिसमें इस मुद्दे पर फैसला होगा। माना जा रहा है कि एक देश एक टैक्स को फॉलो करते हुए फैसला हुआ तो पेट्रोल डीजल जीएसटी के दायरे में आ सकता है। जिसके बाद पेट्रोल के भाव 75 और डीजल के भाव 68 रुपए तक आ सकते हैं।
Created On :   15 Sept 2021 5:55 PM IST