पेट्रोल-डीजल की कीमत में रिकॉर्ड बढ़ोतरी, दिल्ली में 78.52 तो मुंबई 86 के करीब पेट्रोल
- दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 78 रुपए 52 पैसे और डीजल की कीमत 70 रुपए 21 पैसे हो गई है।
- मुंबई में पेट्रोल 85 रुपए 93 पैसे प्रति लीटर और डीजल 74 रुपए 57 पैसे प्रति लीटर हो गया है।
- शुक्रवार को दिल्ली में पेट्रोल में 22 पैसे और डीजल में 28 पैसे प्रति लीटर बढ़ोत्तरी हुई है।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश में लगातार बढ़ रहे पेट्रोल और डीजल के दाम ने महंगाई को आसमान तक पहुंचा दिया है। एक बार फिर पेट्रोल और डीजल तेवर दिखाते हुए नए रिकॉर्ड को छुआ है। शुक्रवार को दिल्ली में पेट्रोल में 22 पैसे और डीजल में 28 पैसे प्रति लीटर बढ़ोतरी हुई है। इसके साथ ही दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 78 रुपए 52 पैसे और डीजल की कीमत 70 रुपए 21 पैसे हो गई है। कोलकाता में पेट्रोल में 21 और डीजल में 28 पैसे की बढ़ोतरी की गई। यहां पेट्रोल 81 रुपए 44 पैसे और डीजल 73 रुपए 6 पैसे प्रति लीटर हो गया है। मुंबई में पेट्रोल 85 रुपए 93 पैसे प्रति लीटर और डीजल 74 रुपए 57 पैसे प्रति लीटर हो गया है।
Correction: Price of petrol in Mumbai at Rs 85.93/litre (increase* by Rs 0.21/litre) and price of Diesel at Rs 74.54/litre (increase* by Rs 0.30/litre). https://t.co/COgLzE14BV
— ANI (@ANI) August 31, 2018
तेल की कीमतों में वृद्धि कच्चे तेल की कीमतों में बढ़ोतरी और परिवहन ईंधन पर देश में ऊंचा उत्पाद शुल्क लगने के कारण है। कच्चे तेल की कीमत इस समय करीब 76.68 डॉलर प्रति बैरल है। विपक्षी पार्टियां पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमत का लगातार विरोध कर रही हैं। कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुराना वीडियो ट्विटर पर शेयर किया है, जिसमें पीएम बनने से पहले मोदी पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ने पर सरकार को निशाना बना रहे हैं।
Created On :   31 Aug 2018 10:03 AM IST