रेप के आरोपी फलाहारी बाबा के साथ योगी और शिवराज की फोटो वायरल

Photo of Yogi adityanath and Shivraj chouhan with rape accused Phalahari Baba viral by mp congress
रेप के आरोपी फलाहारी बाबा के साथ योगी और शिवराज की फोटो वायरल
रेप के आरोपी फलाहारी बाबा के साथ योगी और शिवराज की फोटो वायरल

डिजिटल डेस्क, भोपाल। राजस्थान के "बाबा" संत कौशलेंद्र फलाहारी महाराज के ऊपर छत्तीसगढ में दर्ज हुए रेप के मामले में अब राजनीति गर्मा गई है। मप्र कांग्रेस कमेटी ने बलात्कार के आरोपी इस बाबा के साथ भाजपा शासित दो राज्यों के मुख्यमंत्रियों के फोटो जारी किए हैं। कांग्रेस ने ये फोटो जारी करके संघ प्रमुख मोहन भागवत से सवाल किया है कि आखिर क्या कारण हैं कि मूल्यों और सिद्वांतों की बात करने वाली भाजपा के नेताओं के चरित्रहीन बाबाओं से संबंध रहते हैं।

प्रदेश कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता के.के. मिश्रा ने गुरुवार को ये आरोप लगाए और फोटो जारी किए। मिश्रा ने राजस्थान अलवर के जगतगुरु रामानुजाचार्य कौशलेंद्र फलहारी बाबा के विरूद्व बिलासपुर (छत्तीसगढ़) की एक महिला द्वारा लगाए गए गंभीर यौन-शोषण के आरोप के बाद उनके साथ मप्र के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान, उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ आरएसएस मुख्यालय, नागपुर में धर्म चर्चा करते हुए एवं राजस्थान से संबद्ध भाजपा के एक वरिष्ठ नेता की तस्वीर जारी की है।

Created On :   21 Sept 2017 9:18 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story