इमरजेंसी की जगह भेजा प्लेन हाइजैक का मैसेज, 3 महीने के लिए पायलट सस्पेंड

Pilot sends hijack massage to air traffic signal after confusion, DGCA took action
इमरजेंसी की जगह भेजा प्लेन हाइजैक का मैसेज, 3 महीने के लिए पायलट सस्पेंड
इमरजेंसी की जगह भेजा प्लेन हाइजैक का मैसेज, 3 महीने के लिए पायलट सस्पेंड
हाईलाइट
  • कारण बताओ नोटिस किया था जारी
  • डीजीसीए ने एयर एशिया को दी चेतावनी
  • दिल्ली से श्रीनगर गई थी फ्लाइट

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। एयर एशिया के एक पायलट को गलती करने पर गंभीर सजा भुगतनी पड़ी, डीजीसीए ने पायलट को तीन महीने के लिए निलंबित कर दिया है। दरअसल, पायलट ने 9 जून को दिल्ली और श्रीनगर के बीच उड़ने वाली फ्लाइट में बड़ी गलती की थी, उसने एयर ट्रैफिक सिग्नल (एटीसी) पर हाइजैक मोड का संदेश भेज दिया था।

जानकारी के मुताबिक एयर एसिया इंडिया के आई-5, 715 फ्लाइट का एक इंजन बंद हो गया था, जिसके बाद पायलट ने एयर ट्रैफिक सर्विसेज के लिए आपातकालीन कोड 7700 समझकर दबाया, लेकिन गलती से 7500 दब गया, जो कि प्लेन हाइजैक होने पर दबाया जाता है। कोड दबने के बाद ट्रैफिक कंट्रोल के पास प्लेन हाइजैक होने का सिग्नल चला गया।

कारण बताओ नोटिस किया था जारी
घटना के बाद डीजीसीए (Directorate General of Civil Aviation) ने 28 जून को पायलट के नाम पर कारण बताओ नोटिस जारी किया था, लेकिन पायलट इसका कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सका। उचित जवाब न मिलने के बाद डीजीसीए ने पायलट के लाइसेंस को तीन महीने के लिए निलंबित कर दिया है, इसके साथ ही डीजीसीए ने एयर एशिया को इस तरह की पहली घटना होने के कारण चेतावनी देकर आगे से इसे न दोहराने को कहा।

 

 

 

 

 

Created On :   19 July 2019 4:43 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story