रोहित वेमुला की मां को लालच देकर गलत बयान दिलाए गए : पीयूष गोयल
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। हैदराबाद यूनिवर्सिटी के छात्र रोहित वेमुला की आत्महत्या के मामले पर मोदी सरकार में रेल मंत्री पीयूष गोयल ने विपक्ष पर निशाना साधा है। पीयुष ने कहा कि रोहित वेमुला जैसे संवेदनशील मामले पर भी विपक्ष राजनीति करने से परहेज नहीं कर रहा है। उन्होंने कहा कि रोहित वेमुला की मां से झूठे बयान दिलवाए गए हैं। गोयल ने कहा कि देश के हर नागरिक की जान हमारे लिए कीमती है, लेकिन उस पर राजनीति नहीं होनी चाहिए।
I received info that even Congress President took them (Vemula"s family) to stages asked them to make statements. It should be exposed what was the intention behind it what was offered. Rahul Gandhi should apologise for doing petty politics on pillar of lies: Piyush Goyal pic.twitter.com/jG7MPxbxjB
— ANI (@ANI) June 20, 2018
भारतीय जनता पार्टी की ओर से प्रेस कॉन्फ्रेस करते हुए गोयल ने कहा कि रोहित वेमुला की मां को रुपए का लालच देकर गलत बयान दिलाए गए थे। इस दौरान राहुल गांधी भी उनके मंच पर साथ में बैठे थे और उन्होंने ही रोहित की मां को बयान देने के लिए कहा था। रेल मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि राहुल गांधी को इस मसले पर राजनीति करने के लिए माफी मांगनी चाहिए।
The statements of Rohith Vemula"s mother are all before us, I believe there was an effort made to pressurise the mother to retract from what she had said, probably again on the pretext of giving her some money: Piyush Goyal pic.twitter.com/Icp8iO4X59
— ANI (@ANI) June 20, 2018
पीयूष गोयल ने कहा कि रोहित वेमुला की मां का बयान हम लोगों के सामने है। मुझे विश्वास है कि पैसों का लालच देकर एक बार फिर से उन्हें अपनी पुरानी बात से पलटने के लिए कहा गया होगा। उन्होंने कहा कि झूठ के दाम पर गंदी राजनीति करने के लिए राहुल गांधी को माफी मांगनी चाहिए।
Indian Union Muslim League (IUML) sent us two cheques of Rs 2.5 lakh out of which one has bounced. We informed them they said they will directly provide us money so that we can buy a house: Radhika Vemula, Rohith Vemula"s mother pic.twitter.com/CEfICNKJLM
— ANI (@ANI) June 20, 2018
मामले में पीयूष गोयल के बयान के बाद रोहित की मां ने भी अपनी बात रखते हुए सफाई दी है। रोहित की मां ने कहा, "यह बाच सच है कि इंडियन नेशनल मुस्लिम लीग ने घर बनाने के लिए मुझे रुपए देने का वादा जरूर किया था। उन्होंने मुझे 2.5 लाख के दो चेक भी दिए थे। जिसमें से एक चेक बाउंस भी हुआ था। मगर यह बात गलत है कि मेरा राजनीतिक इस्तेमाल हुआ है।"
Created On :   20 Jun 2018 2:33 PM IST