भारत की मदद से अब पूरे श्रीलंका में दौड़ेगी एम्बुलेंस, पीएम मोदी ने दिखाई हरी झंडी
- अब तक ये सेवा श्रीलंका के दो प्रांतों में थी जिसका अब सात प्रांतो में विस्तार किया गया है।
- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारत सरकार की मदद से श्रीलंका में शुरू की गई एंबुलेंस सेवा को ई-झंडी दिखाई।
- प्रधानमंत्री मोदी ने इस समारोह को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ही संबोधित किया।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को भारत सरकार की मदद से श्रीलंका में शुरू की गई एंबुलेंस सेवा के एक्संटेशन को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हरी झंडी दिखाई। अब तक ये सेवा श्रीलंका के दो प्रांतों में थी जिसका अब सात प्रांतो में विस्तार किया गया है। उद्घाटन समारोह, श्रीलंका के जाफना में आयोजित किया गया। प्रधानमंत्री मोदी ने इस समारोह को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ही संबोधित किया। श्रीलंका के प्रधानमंत्री रणिल विक्रमसिंघे सहित कई लोग कार्यक्रम में मौजूद रहें।
#WATCH Live: PM Modi addresses on occasion of Expansion of Emergency Ambulance Service over Sri Lanka. https://t.co/BrVLcIZFjE
— ANI (@ANI) July 21, 2018
क्या कहा पीएम मोदी ने?
पीएम मोदी ने कहा कि उन्होंने पिछले साल श्रीलंका यात्रा के दौरान वादा किया था कि श्रीलंका को एंबुलेंस सेवाओं के लिए भारत सहयोग देगा। पीएम ने कहा कि मुझे खुशी है कि भारत ने समय पर अपना वादा पूरा कर लिया है और इस सेवा के दूसरे चरण की शुरुआत की है। उन्होंने खुशी जताते हुए कहा कि यह वह अवसर है जब श्रीलंका में राष्ट्रीय आपातकालीन एम्बुलेंस सेवा विस्तारित की जा रही है। यह कार्यक्रम भारत और श्रीलंका की विकास साझेदारी में एक और बड़ी उपलब्धि को चिह्नित करता है।
I am happy that this is the occasion when the National Emergency Ambulance service is being extended all over Sri Lanka.
— PMO India (@PMOIndia) July 21, 2018
This event marks another major achievement in the development partnership of India and Sri Lanka: PM
During my visit last year, I had promised that India will work for expanding the pre-hospital Emergency Ambulance Service all over Sri Lanka.
— PMO India (@PMOIndia) July 21, 2018
I am happy that India has fulfilled its promise in a timely manner we have marked the beginning of the 2nd phase of the Service: PM
श्रीलंका विशेष और भरोसेमंद साथी
पीएम मोदी ने कहा, "यह सिर्फ एक को-इंसिडेंट नहीं है कि भारत इंमरजेंसी एंबुलेंस सेवा को शुरू करने में श्रीलंका का पार्टनर बना है। अच्छे और बुरे हर समय में भारत श्रीलंका के साथ रहा है और रहेगा। जब मैं श्रीलंका को देखता हूं, तो मैं न केवल पड़ोसी को देखता हूं, बल्कि दक्षिण एशिया और हिंद महासागर में भारत का एक बहुत ही विशेष और भरोसेमंद साथी देखता हूं। हमारे लोगों को एक दूसरे के साथ लगातार संपर्क में होना चाहिए। ताकि हम एक-दूसरे को और भी बेहतर तरीके से जान सकें और ज्यादा करीबी दोस्त बन सकें। मैं आपको भारत आने के लिए प्रोत्साहित करता हूं, ताकि आप नया भारत किस तरह से आकार ले रहा है इसका अनुभव कर सकें।"
It is not just a co-incidence that India has the privilege to be Sri Lanka’s partner in establishing this first responder service and in its expansion.
— PMO India (@PMOIndia) July 21, 2018
In good times and bad, India has been, and will always be the first responder for Sri Lanka: PM
When I look at Sri Lanka, I see not only a neighbour, but a very special trusted partner of India in South Asia and in Indian Ocean.
— PMO India (@PMOIndia) July 21, 2018
I believe that our development cooperation with Sri Lanka is an important means for translating our vision of shared progress into reality: PM
एंबुलेंस के लिए 22.8 मिलियन US डॉलर का अनुदान
भारत ने श्रीलंका को इस सेवा के लिए 22.8 मिलियन यूएस डॉलर का अनुदान दिया है। पहले चरण में जहां 7.6 मिलियन डॉलर दिए गए थे तो वहीं दूसरे चरण में 15.2 मिलियन डॉलर दिए गए। पहले चरण में दो प्रांतो के लिए 88 एंबुलेंस खरीदी गई थी। दूसरे चरण के लिए 209 एंबुलेंस खरीदी गई। ये एंबुलेंस देश के सभी जिलों में चलाई जाएगी। यह इंडियन हाउसिंग प्रोजेक्ट के बाद श्रीलंका में सबसे बड़ी भारतीय अनुदान परियोजना है।
Created On :   21 July 2018 5:54 PM IST