- Dainik Bhaskar Hindi
- National
- PM Modi Celebrates his 68th birthday in Varanasi
दैनिक भास्कर हिंदी: पीएम मोदी ने वाराणसी में बच्चों के साथ मनाया अपना जन्मदिन, काशी विश्वनाथ के दर्शन भी किए

हाईलाइट
- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपने 68 वें जन्मदिन पर वाराणसी पहुंचे।
- वाराणसी पीएम मोदी का संसदीय विर्वाचन क्षेत्र भी है वह दो दिनों तक यहां रहेंगे।
- पीएम ने नरउर स्थित प्राइमरी स्कूल में बच्चों से मुलाकात की और उन्हें जीवन में सफलता के मंत्र दिए।
डिजिटल डेस्क, वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपने 68वें जन्मदिन पर वाराणसी पहुंचे। वाराणसी पीएम मोदी का संसदीय निर्वाचन क्षेत्र भी है। वे दो दिनों तक यहां रहेंगे। सोमवार को पीएम मोदी ने वाराणसी पहुंचकर सबसे पहले नरउर स्थित प्राइमरी स्कूल में बच्चों से मुलाकात की और उन्हें जीवन में सफलता के मंत्र दिए। बाद में पीएम ने काशी विश्वनाथ मंदिर जाकर भोले के दर्शन किए और लौटते वक्त मंडुवाडीह रेलवे स्टेशन का औचक निरीक्षण किया। पीएम के औचक निरीक्षण से सभी लोग चौंक गए।
बच्चों के साथ मनाया जन्मदिन
नरउर स्थित प्राइमरी स्कूल में पीएम मोदी ने बच्चों से कहा कि वे निडर बने और सवाल पूछने में कभी भी न घबराएं। जब तक सवाल नहीं पूछेंगे तब तक सीखेंगे नहीं। डर दूर करने के लिए उन्होंने राष्ट्रपति महात्मा गांधी का उदाहरण देते हुए बताया कि गांधी जी जब छोटे थे तो वे डरते थे, तब उनकी मां ने बताया कि तुम राम का नाम लो। पीएम ने बच्चों को खेल की आवश्यकता के बारे में भी बताया। उन्होंने बच्चों से कहा कि खेल भी बहुत जरूरी है। जिंदगी में विभिन्न क्षमताओं को आत्मसात करना महत्वपूर्ण है, क्योंकि वे हमेशा काम आती हैं। पीएम ने बच्चों को आगे बढ़ने की नसीहत दी और कहा कि जिन्दगी में आने वाली परेशानियों से कभी न घबराएं। पीएम मोदी स्कूल की लाइब्रेरी में भी गए। पीएम ने बच्चों को ग्रीटिंग कार्ड्स दिए। बच्चों ने बतौर रिटर्न गिफ्ट के तौर पर स्टेशनरी का सामान, बैग और सोलर लैंप दिए।
काशी विश्वनाथ के दर्शन
पीएम मोदी ने उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ प्रसिद्ध काशी विश्वनाथ के दर्शन किए। करीब आधे घंटे तक मोदी यहां पर रुके। इस दौरान पीएम मोदी ने बाबा विश्वनाथ का विधि-विधान से जलाभिषेक किया और फिर पूजन की प्रक्रिया को संपन्न किया। इसके बाद वहां से लौटते वक्त पीएम मंडुवाडीह रेलवे स्टेशन पर चल रहे विकास कार्यों का जायजा लेने पहुंचे। पीएम मोदी के औचक निरीक्षण से सभी चौंक गए। रेलवे स्टेशन में पीएम मोदी ने प्लेटफॉर्म का निरीक्षण किया। इस दौरान पीएम कई लोगों से भी मिले। पीएम के समर्थकों ने स्टेशन पर मोदी-मोदी के नारे भी लगाए जिसके बाद पीएम ने हाथ हिलाते हुए उनका अभिवादन स्वीकार किया।
क्लोजिंग बेल: बढ़त के साथ बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स 180 अंक उछला, निफ्टी में भी तेजी
डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के पहले दिन (16 मई 2022, सोमवार) बढ़त के साथ बंद हुआ। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों हरे निशान पर रहे। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 180.22 अंक यानी कि 0.34% ऊपर 52,973.84 के स्तर पर बंद हुआ।
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 60.10 अंक या 0.38% ऊपर 15,842.30 के स्तर पर बंद हुआ। हालांकि कल एलआईसी के सूचीबद्ध होने के पूर्व निफ्टी आज 16000 के स्तर को पुनः प्राप्त करने में असफल रहा। बैंक निफ्टी 1.44% की बढ़त के साथ 33597.60 के स्तर पर बंद हुआ।
क्षेत्र विशेष में निफ्टी पीएसयू बैंक, निफ्टी रियलिटी एवं ऑटो में तेजी में 2-3 % का योगदान दिया। निफ्टी आईटी तथा एफएमसीजी में क्रमशः 0.75 % एवं 0.35 % की हानि रही। निफ्टी के शेयरों में आयशर मोटर,अपोलो हॉस्पिटल तथा यूपीएल में सर्वाधिक लाभ रहा।अल्ट्राटेक सीमेंट, श्री सीमेंट, एशियन पेंट में प्रमुख गिरावट देखी गयी।
तकनीकी रूप से, साप्ताहिक चार्ट पर बियरिश कैंडल बनाने के बाद यह आज निफ्टी ने दैनिक चार्ट पर डोजी कैंडलस्टिक बनाया है जो ट्रेडर के मन में बाजार के रुख को ले कर असमंजस को दर्शाता है। साथ ही निफ्टी फॉलिंग ट्रेंडलाइन पर रेसिस्टेन्स का सामना कर रहा है तथा इन स्तरों पर लाभ ले लेने की प्रवृति दर्शा रहा है।
फिबोनाकी रेट्रेंचमेंट का सपोर्ट 15650 पर है।यह ट्रेडर के लिए लघु अवधि में खरीदी का अवसर बन सकता है यदि 15650 का स्तर नही टूटता है। आवरली चार्ट पर मिडिल बोलिंगर बैंड पर सपोर्ट है, इसके कारण एक तेजी की चाल बन सकती है। स्टॉक विशेष एक्शन आने वाले दिनों में मार्केट में अधिक प्रभावी रहेगा। डेरीवेटिव में कॉल पर सर्वाधिक ओपन इंटरेस्ट 16000 पर तथा उसके बाद 16200 पर है।
पुट में सबसे अधिक ओपन इंटरेस्ट 15500 निफ्टी पर है।
इंडिया विक्स 24.53 पर 4.43% की बढ़त के साथ बंद हुआ जो साप्ताहिक एक्सपायरी तक तीव्र उतार चढ़ाव का संकेत देता है।बैंक निफ्टी का सपोर्ट 32600 तथा रेसिस्टेन्स 34500 है।
बता दें कि, सुबह बाजार बढ़त के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 78.13 अंक तेजी के साथ 52,872 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 14 अंक की बढ़त के साथ 15,796 के स्तर पर खुला था।
सुमीत बगड़िया
एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर
चॉइस ब्रोकिंग (Choice Broking)
Source: Choice India
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: प्रधानमंत्री मोदी को अनपढ़-गंवार कहने वाले बयान पर संजय निरूपम कायम
दैनिक भास्कर हिंदी: 110 बसें चलाने की हुई थी घोषणा, दमोह नहीं पहुंची एक भी, प्रधानमंत्री ने किया था लोकार्पण
दैनिक भास्कर हिंदी: अटल बिहारी वाजपेयी : एक कवि से प्रधानमंत्री तक का सफर, इन फैसलों ने बनाया उन्हें अटल
दैनिक भास्कर हिंदी: सीधे प्रधानमंत्री-राष्ट्रपति को पत्र लिखने की प्रथा हाईकोर्ट से नामंजूर
दैनिक भास्कर हिंदी: न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री हैं प्रेग्नेंट, सिर्फ 37 साल है उम्र