साल 2022 का पहला कार्यक्रम मन की बात को संबोधित कर रहे है पीएम मोदी

बापू को श्रद्धांजलि साल 2022 का पहला कार्यक्रम मन की बात को संबोधित कर रहे है पीएम मोदी
हाईलाइट
  • बापू पुण्यतिथि के चलते देरी से शुरू हुआ मन की बात कार्यक्रम

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी साल 2022 के पहले मन की बात कार्यक्रम को संबोधित कर रहे हैं। आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर पीएम मोदी ने पहले बापू को श्रद्धांजलि अर्पित की इसी  के चलते पीएम मोदी के मन की बात का प्रोग्राम करीब आधे घंटे की देरी से शुरू हुआ। इससे पहले यह कार्यक्रम हमेशा 11 बजे शुरू होता था।  पीएम मोदी  ने कहा कि देश अपने प्रयासों के जरिए राष्ट्रीय प्रतीकों को पुन: प्रतिष्ठित कर रहा है। अब अमर जवान ज्योति और नेशनल वार मेमोरियल की ज्योति को एक किया गया।  पीएम में सभी देशवासियों से एक बार इन स्थानों पर जाने की अपील भी की है। उन्होंने कहा मैं सभी से कहूंगा, जब भी अवसर मिले नेशनल वार मेमोरियल जरूर जाएं। यहां आपको एक अलग ऊर्जा और प्रेरणा का अनुभव होगा। 


 

Created On :   30 Jan 2022 6:18 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story