बेरूत में हुए विस्फोट पर पीएम मोदी ने जताया शोक

PM Modi mourns the explosion in Beirut
बेरूत में हुए विस्फोट पर पीएम मोदी ने जताया शोक
बेरूत में हुए विस्फोट पर पीएम मोदी ने जताया शोक

नई दिल्ली, 5 अगस्त (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को लेबनान की राजधानी बेरूत में हुए भीषण विस्फोट में मारे गए लोगों के लिए शोक प्रकट किया है।

प्रधानमंत्री के कार्यालय ने ट्वीट किया, बेरूत शहर में हुए बड़े विस्फोट से हैरान और दुखी हूं, जिसने जीवन और संपत्ति को इतना बड़ा नुकसान पहुंचाया। हमारी संवेनाएं शोक संतप्त परिवारों और घायलों के साथ हैं।

स्वास्थ्य मंत्री हमाद हसन ने कहा कि लेबनान की राजधानी बेरूत में हुए दो बड़े विस्फोटों में 50 से अधिक लोग मारे गए हैं।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, मंगलवार की शाम (लगभग 6.10 बजे - स्थानीय समय) को ये धमाके हुए। शक्तिशाली धमाकों ने पूरे शहर की इमारतों को हिला दिया, जिससे बड़े पैमाने पर इंसानी जीवन और संपत्ति को नुकसान हुआ है।

अल-जेडेड टीवी ने हसन के हवाले से कहा कि विस्फोटों में 50 से अधिक लोग मारे गए और 2,500 लोग घायल हुए। अभी हताहतों की संख्या बढ़ने की आशंका है।

Created On :   5 Aug 2020 10:30 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story