पीएम मोदी ने गिनाए कांग्रेस के घोटाले, कहा- डिफेंस था उनकी कमाई का जरिया
- सुप्रीम कोर्ट से क्लीन चिट मिलने के बाद केंद्र सरकार ने कांग्रेस पर निशाना साधा है।
- पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने देश के डिफेंस सेक्टर में जीप से बोफोर्स जैसे बड़े-बड़े घोटाले किए।
- पीएम मोदी ने कहा कि डिफेंस ही कांग्रेस की कमाई का एकमात्र जरिया था।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। राफेल डील पर सुप्रीम कोर्ट से क्लीन चिट मिलने के बाद केंद्र सरकार ने कांग्रेस पर निशाना साधा है। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को यूपीए शासन के दौरान हुए सभी घोटालों को उजागर करते हुए कहा कि डिफेंस ही कांग्रेस की कमाई का एकमात्र जरिया था। पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने देश के डिफेंस सेक्टर में जीप से बोफोर्स जैसे बड़े-बड़े घोटाले किए। उन्होंने कहा कि अच्छा हुआ वह दौर गुजर चुका है। पीएम मोदी तमिलनाडू के बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे। बता दें कि राफेल मुद्दे पर कांग्रेस को जवाब देने के लिए बीजेपी रविवार को 70 जगहों पर प्रेस कॉन्फ्रेंस भी करेगी।
Bharatiya Janata Party (BJP) to hold Press Conferences at 70 locations across the nation on Monday, December 17, to "expose Congress" for plotting conspiracy against Central government and messing with country"s defence". #Rafale pic.twitter.com/gGdxvq7PwC
— ANI (@ANI) December 15, 2018
प्रधानमंत्री ने कहा, "यूपीए शासनकाल के दौरान कांग्रेस ने हमेशा पैसा बनाने का रास्ता खोजा है। एक तरफ तो कांग्रेस के नेता आर्मी चीफ को नाम लेकर बुलाते हैं, वहीं दूसरी ओर सर्जिकल स्ट्राइक पर भी मजाक उड़ा रहे हैं। इसके उलट जब यूपीए का शासनकाल था, तो वह देश को लूट रहे थे, डिफेंस सेक्टर को लूट रहे थे। 1940-50 में हुए जीप स्कैम से लेकर 1980 में हुए बोफोर्स स्कैम, फिर इसके बाद अगस्ता-वेस्टलैंड स्कैम और सबमरीन स्कैम जैसे बड़े घोटाले कांग्रेस ने इस देश को दिए हैं और डिफेंस को लूटा है।"
PM Modi in interaction with BJP booth-level workers from Tamil Nadu: to Bofors in the 80s to the Augusta scam the submarine scam, among many others. All they see are ways to make money, even if it means the morale of our forces is diminished. Thankfully those days are gone. 2/2 pic.twitter.com/Suye8EtGU7
— ANI (@ANI) December 15, 2018
पीएम मोदी ने कहा, "हमें तो इतना ही पता है, लेकिन इन्होंने और भी न जाने कितने घोटाले किए। इनको बस खुद के लिए पैसे बनाने से मतलब है, चाहे इसके लिए हमारी सेना का मनोबल ही क्यों न टूट जाए। हमें अपने सुरक्षाबलों पर गर्व है और उन पर विश्वास है। अच्छा हुआ वह दिन चले गए।" पीएम ने इसके साथ ही वन रैंक वन पेंशन पर भी सरकार को घेरा। पीएम मोदी ने कहा कि "हमारी सरकार ने 40 साल से लटके OROP को पारित कर दिया। पिछली सरकार ने इसमें भी हमारे लिए कुछ नहीं छोड़ा था और महज 500 करोड़ की राशि छोड़ी थी, जो कि एक मजाक जैसा है।"
PM Modi: Sadly, for Congress, national security defence sector is either a punching bag or a funding source. On one hand, the leaders called Army chief names mocked surgical strikes. On the other, they looted the defence sector, from the jeep scam back in the 40s 50s, (1/2) pic.twitter.com/4K2NxnW5sj
— ANI (@ANI) December 15, 2018
बता दें कि शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट ने राफेल डील पर केंद्र सरकार को राहत दी थी। SC के मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई ने शुक्रवार को राफेल सौदे से संबंधित सभी याचिकाएं खारिज कर दी थीं। जजों की बेंच ने कहा था, "राफेल सौदे में कोई संदेह नहीं है। राफेल की गुणवत्ता पर कोई सवाल नहीं है। हमने सौदे की पूरी प्रक्रिया को ठीक से पढ़ा है। हमें किसी भी प्रकार की अनियमितता नजर नहीं आई।"
सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले ने सियासी जगत में हड़कम्प मचा दिया। विपक्ष इस फैसले से सहमत नहीं दिखी और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने तुरंत प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा था कि प्रधानमंत्री चोर है और यह हम साबित कर दिखाएंगे। वहीं बीजेपी इस फैसले के बाद बेहद खुश नजर आ रही है। बीजेपी ने इस फैसले के बाद विपक्षी पार्टी पर निशाना भी साधा। बीजेपी ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर हमला करते हुए कहा था कि जो झूठ कांग्रेस और राहुल गांधी ने फैलाया था, उसका पर्दाफाश सुप्रीम कोर्ट ने कर दिया।
Created On :   15 Dec 2018 9:39 PM IST