- Dainik Bhaskar Hindi
- National
- PM Modi succeeded in saving the country from Corona with big decisions: Nadda
दैनिक भास्कर हिंदी: बड़े फैसलों से देश को कोरोना से बचाने में सफल हुए पीएम मोदी : नड्डा

हाईलाइट
- बड़े फैसलों से देश को कोरोना से बचाने में सफल हुए पीएम मोदी : नड्डा
नई दिल्ली, 14 जून (आईएएनएस)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने देश में कोरोना के खिलाफ केंद्र सरकार की लड़ाई को सफल बताया है। उन्होंने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सही समय पर बड़े फैसले लेकर देश को कोरोना की महामारी से बचाने में सफल हुए हैं।
भाजपा अध्यक्ष ने रविवार को कर्नाटक की वर्चुअल रैली को संबोधित करते हुए कहा, कोरोना महामारी में विश्व की बड़ी-बड़ी महाशक्ति अपने आप में असमर्थ महसूस कर रही थीं, वहीं मोदी जी ने 130 करोड़ देशवसियों के लिए समय पर बड़े फैसले लेकर देश को कोरोना महामारी से बचाने का प्रयास किया और सफल भी हुए हैं।
भाजपा अध्यक्ष ने कोरोना से लड़ाई में मोदी सरकार की उपलब्धियों की चर्चा करते हुए कहा कि जब लॉकडाउन लगा तब देश में एक सिंगल पीपीई किट नहीं बनती थी। मगर, आज साढ़े चार लाख पीपीई किट रोजाना तैयार हो रही है। देश में इस वक्त एक हजार कोविड-19 अस्पताल हैं। शुरुआत में डेढ़ हजार टेस्टिंग की क्षमता थी, आज डेढ़ लाख टेस्टिंग हो रही है। पहले देश में डेढ़ सौ टेस्टिंग सेंटर थे, आज आठ सौ सेंटर हैं। इस वक्त देश में दो लाख कोविड-19 बेड और 20 हजार आइसोलेशन बेड पूरी तरह से तैयार हैं।
नड्डा ने कांग्रेस पर करारा प्रहार भी किया। उन्होंने कहा कि हमारे लिए दल से बड़ा देश है तो कांग्रेस के लिए देश से बड़ा दल है। उन्होंने कहा, जब देश कोरोना महामारी से लड़ रहा था तब विपक्ष हर दिन वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से देश को कमजोर करने की रणनीति बना रहा था। ऐसे संकट के समय भी वह राजनीति करने से बाज नहीं आ रहे।
रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय: वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला मैच रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने 4 रनों से जीत लिया
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के स्पोर्ट ऑफिसर श्री सतीश अहिरवार ने बताया कि राजस्थान के सीकर में वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का आज पहला मैच आरएनटीयू ने 4 रनों से जीत लिया। आज आरएनटीयू विरुद्ध जीवाजी यूनिवर्सिटी ग्वालियर के मध्य मुकाबला हुआ। आरएनटीयू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। आरएनटीयू के बल्लेबाज अनुज ने 24 बॉल पर 20 रन, सागर ने 12 गेंद पर 17 रन और नवीन ने 17 गेंद पर 23 रन की मदद से 17 ओवर में 95 रन का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जीवाजी यूनिवर्सिटी की टीम निर्धारित 20 ओवर में 91 रन ही बना सकी। आरएनटीयू के गेंदबाज दीपक चौहान ने 4 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट, संजय मानिक ने 4 ओवर में 15 रन देकर 2 विकेट और विशाल ने 3 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट झटके। मैन ऑफ द मैच आरएनटीयू के दीपक चौहान को दिया गया। आरएनटीयू के टीम के कोच नितिन धवन और मैनेजर राहुल शिंदे की अगुवाई में टीम अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन कर रही है।
विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. ब्रह्म प्रकाश पेठिया, कुलसचिव डॉ. विजय सिंह ने खिलाड़ियों को जीत की बधाई और अगले मैच की शुभकामनाएं दीं।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: दिल्ली में 2 चौकीदारों की पीट-पीट कर हत्या
दैनिक भास्कर हिंदी: पेट्रोल, डीजल को जीएसटी के तहत लाए सरकार : कांग्रेस
दैनिक भास्कर हिंदी: कमल नाथ ने किया अजा का अपमान, मामला दर्ज हो : मंत्री कमल
दैनिक भास्कर हिंदी: नौकरशाही को घुटने टेककर ही रखना चाहिए : विजयवर्गीय
दैनिक भास्कर हिंदी: पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना का विस्तार करें मोदी : अमरिंदर