पीएम मोदी रविवार को अंडमान, निकोबार के कार्यकर्ताओं से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए बात करेंगे

PM Modi will talk to the workers of Andaman and Nicobar on Sunday through video conferencing
पीएम मोदी रविवार को अंडमान, निकोबार के कार्यकर्ताओं से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए बात करेंगे
पीएम मोदी रविवार को अंडमान, निकोबार के कार्यकर्ताओं से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए बात करेंगे

नई दिल्ली, 8 अगस्त(आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को अंडमान निकोबार के कार्यकर्ताओं के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए बातचीत करेंगे। यह जानकारी पार्टी ने दी है। इससे पूर्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीते चार जुलाई को कई प्रदेशों में कोरोना कार्यों के दौरान कार्यकर्ताओं की ओर से किए गए सेवा कार्यों की समीक्षा की थी।

प्रधानमंत्री मोदी का अंडमान, निकोबार के कार्यकर्ताओं से बातचीत का यह कार्यक्रम शाम चार बजे से होगा। इस दौरान पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा भी मौजूद रहेंगे।

पार्टी सूत्रों का कहना है कि प्रधानमंत्री मोदी कोरोना काल में संचालित कार्यों के बारे में अंडमान निकोबार के कार्यकर्ताओं से जानकारी लेंगे। उन्हें लगातार सेवा कार्य संचालित करने के लिए प्रेरित करेंगे। वहीं इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी कार्यकर्ताओं को कुछ टास्क भी सौंप सकते हैं।

एनएनएम

Created On :   8 Aug 2020 10:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story