NAM सम्मेलन: पीएम नरेंद्र मोदी बोले- दुनिया कोरोना से लड़ रही और कुछ लोग आतंकवाद का फैला रहे वायरस
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को गुट निरपेक्ष (NAM) देशों के सम्मेलन में भाग लिया। इस दौरान वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पीएम ने कहा कि मानवता कई दशकों में सबसे खतरनाक संकट का सामना कर रही है। उन्होंने कहा कि इस समय गुट निरपेक्ष आंदोलन वैश्विक एकजुटता को बढ़ावा देने में सहायता कर सकता है।
पीएम मोदी ने बिना नाम लिए पाकिस्तान पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि एक और दुनिया कोरोना वायरस से लड़ रही है। वहीं कुछ लोग आतंकवाद, फेक न्यूज और फर्जी वीडियो जैसे वायरस फैलाने में लगे हुए हैं। प्रधानमंत्री ने कहा, भारतीय सभ्यता पूरी दुनिया को एक परिवार को रूप में देखती है। हम अपने नागरिकों की देखभाल करते हैं,तो अन्य देशों को भी मदद दे रहे हैं।
उन्होंने कहा कि कोविड-19 का मुकाबला करने के लिए हमने अपने आस-पड़ोस में समन्वय को बढ़ावा दिया है। हमने कई देशों के साथ चिकिस्ता विशेषज्ञता को साझा करने के लिए ऑनलाइन ट्रेनिंग शुरू की है। पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, अपनी जरूरतों के बावजूद हमने 123 से अधिक देशों को चिकित्सा आपूर्ति सुनिश्चित की है।
#WATCH "Even as the world fights #COVID19, some people are busy spreading some other deadly viruses such as terrorism, fake news and doctored videos to divide communities and countries," PM Narendra Modi while addressing Non-Aligned Movement Summit through video conferencing pic.twitter.com/BE85S4qhd9
— ANI (@ANI) May 4, 2020
बता दें सम्मेलन में NAM के सदस्य देशों के बीच कोविड से जंग में सहयोग बढ़ाने और इसका उपचार ढूंढने पर चर्चा की गई। ये सम्मेलन अजरबैजान के राष्ट्रपति इल्हाम अलियेव की पहल के बाद आयोजित की गई। इस गुट निरपेक्ष समूह में 120 विकासशील देश शामिल हैं।
Created On :   4 May 2020 10:44 PM IST