पीएम नरेंद्र मोदी कर्नाटक के बांदीपुर टाइगर रिजर्व पहुंचे, बाघों की संख्या का नया आंकड़ा करेंगे जारी
डिजिटल डेस्क, बेंगलुरु। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी 9 अप्रैल को कर्नाटक दौरे पर हैं। जहां वो बांदीपुर और मुदुमलाई टाइगर रिजर्व का दौरा करेंगे। पीएम मोदी कर्नाटक के बांदीपुर टाइगर रिजर्व पहुंच गए हैं। दरअसल पीएम मोदी इस दौरे पर देश के सामने बाघों की संख्या का नया आंकड़ा जारी करने वाले हैं। पीएम का यह दौरा 'प्रोजेक्ट टाइगर' के तहत है। इसी के 50 साल के उपलक्ष्य में पीएम देश के समक्ष बाघों का आंकड़ा जारी करेंगे।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 9, 2023
पीएम का लुक हुआ वायरल
पीएम मोदी का कर्नाटक दौरा खूब सुर्खियों में बना हुआ है। साथ ही उनके दौरे पर पहने गए कपड़े भी चर्चा का विषय बना हुआ है। पीएम को वीडियो और तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है कि, वो एक हाथ में अपनी एडवेंचर गॉलेट स्लीवलेस जैकेट लिए ब्लैक हैट, खाकी पैंट, प्रिंटेड टी-शर्ट और काले रंग के जूते पहने हुए दिखाई दे रहे हैं।इसी अंदाज में पीएम मोदी टाइगर रिजर्व में सफारी यात्रा का आनंद उठाने वाले हैं।
— PMO India (@PMOIndia) April 9, 2023
विजन को रखेंगे सामने
आपको बता दें कि, प्रधानमंत्री मोदी मैसूरु में 'प्रोजेक्ट टाइगर' के 50 साल पूरे होने के अवसर पर एक मेगा कार्यक्रम में शामिल होकर देशवासियों के सामने नवीनतम बाघ जनगणना के आंकड़े रखने वाले हैं। इस दौरान वो अपने सरकार का विजन भी रखने वाले हैं, जिससे बाघों की संख्या में और तेजी से बढ़ोत्तरी हो सके। इसी कार्यक्रम में पीएम मोदी इंटरनेशनल बिग कैट्स एलायंस भी लॉन्च करने वाले हैं।
बोमन और बेली से पीएम करेंगे मुलाकात
इसके अलावा प्रधानमंत्री मोदी नीलगिरी जिले में मुदुमलाई टाइगर रिजर्व का भी दौरा करने वाले हैं। अपनी यात्रा के दौरान वह बोमन और बेली से मुलाकात करेंगे। जिन्होंने हाल ही में अपनी शॉर्ट फिल्म "द एलिफेंट व्हिस्परर्स" को लेकर खूब सुर्खियों बटोरी थीं। आलम यह रहा कि, ये फिल्म ऑस्कर में बेस्ट शॉर्ट फिल्म का खिताब जीत कर भारत का नाम विश्व स्तर पर काफी बढ़ाया था। इसी को देखते हुए आज पीएम कपल से भेंट करने वाले हैं। पीएम के इस दौरे को लेकर नीलगिरी जिले में और उसके आसपास कड़ी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कर किए गए हैं। पीएम का दौरा देखते हुए इस रिजर्व के अधिकारियों ने 7 अप्रैल से 9 अप्रैल तक क्षेत्र के अंदर होटल, हाथी सफारी और टूरिस्ट वाहनों को अस्थायी रूप से बंद कर दिया था।
Created On :   9 April 2023 8:39 AM IST