चीन संकट पर प्रधानमंत्री सच बताएं और देश को भरोसे में लें : सोनिया

PM should tell the truth on China crisis and take the country in confidence: Sonia
चीन संकट पर प्रधानमंत्री सच बताएं और देश को भरोसे में लें : सोनिया
चीन संकट पर प्रधानमंत्री सच बताएं और देश को भरोसे में लें : सोनिया

नई दिल्ली, 17 जून (आईएएनएस)। कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने एक वीडियो बयान में कहा है कि प्रधानमंत्री को सामने आना चाहिए और देश को सच्चाई बताना चाहिए और गलवान घाटी में चीनी अतिक्रमण पर राष्ट्र को विश्वास में लेना चाहिए।

कांग्रेस प्रमुख ने कहा कि सैनिकों की हत्या ने राष्ट्र की चेतना को हिला दिया है।

उन्होंने कहा कि जब पूरा देश जवानों की हत्या पर उत्तेजित है, तो प्रधानमंत्री को सामने आकर देश को गलवान घाटी की मौजूदा स्थिति के बारे में बताना चाहिए।

सोनिया गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री को देश को एलएसी की वास्तविक स्थिति और आगे की नीति बतानी चाहिए।

उन्होंने पूछा, स्थिति को संभालने के लिए भारत सरकार की नीति क्या है।

कांग्रेस प्रमुख ने कहा कि पूरा देश दुश्मन से लड़ने के लिए एक साथ है। उन्होंने प्रधानमंत्री से देश को यह भी बताने की मांग की है कि कितने सैनिक घायल हुए और कितने बंदी बना लिए गए और चीन ने हमारे कितने क्षेत्र पर कब्जा कर लिया है।

कांग्रेस ने कहा कि विपक्ष पिछले महीने से चीनी संकट पर सवाल उठा रहा है, लेकिन सरकार ने अब तक कोई जवाब नहीं दिया है।

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री ने 19 जून को भारत-चीन सीमा मुद्दे पर एक सर्वदलीय बैठक बुलाई है।

प्रधानमंत्री ने चीन को यह चेतावनी भी दी है कि हर दुस्साहस का जवाब दिया जाएगा और शहीदों के बलिदान व्यर्थ नहीं जाएंगे।

Created On :   17 Jun 2020 11:31 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story