- Dainik Bhaskar Hindi
- National
- PM showed Pakistan its place by abrogating Article 370 says Amit Shah
दैनिक भास्कर हिंदी: अमित शाह बोले- आर्टिकल 370 हटाकर पीएम मोदी ने पाकिस्तान को उसकी जगह बताई
हाईलाइट
- अमित शाह ने कहा कि पीएम मोदी ने अनुच्छेद 370 हटाकर पाक को उसकी जगह दिखा दी
- प्रधानमंत्री ने बता दिया है कि जम्मू-कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है
- शाह ने कहा, देशहित में ऐसा करने से न जाने क्यों कांग्रेस के पेट में दर्द होता है?
डिजिटल डेस्क, रांची। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अनुच्छेद 370 और 35A को रद्द करके पाकिस्तान को उसकी जगह दिखा दी है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने बता दिया है कि जम्मू-कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है लेकिन देशहित में ऐसा करने से न जाने क्यों कांग्रेस के पेट में दर्द होता है? जोहार में जन आशीर्वाद यात्रा की शुरुआत करते हुए शाह ने ये बात की है।
अमित शाह ने कहा, 'मोदी जी ने अनुच्छेद 370 हटाकर कश्मीर को भारत का अभिन्न अंग बनाया तो विपक्षियों को परेशानी होने लगी। कांग्रेस, झारखंड मुक्ति मोर्चा ने संसद में इसके विरोध में वोट किया। राहुल गांधी स्पष्ट करें कि वे 370 हटाने के पक्ष में हैं या विरोध में?' उन्होंने कहा, 'जब हमने सर्जिकल स्ट्राइक की तो राहुल गांधी विरोध करते हैं, एयर स्ट्राइक करते हैं तो प्रमाण मांगते हैं। JNU में भारत विरोधी नारे लगते हैं, तो वो उनके साथ जाकर खड़े हो जाते हैं, अब तय कर लो और देश की जनता को बताओं की आप किस दिशा में जाना चाहते हो।'
जब नरेन्द्र मोदी जी देश की सुरक्षा या विकास की बात करते हैं तब कांग्रेस विरोध करती है।
— BJP (@BJP4India) September 18, 2019
कांग्रेस और झारखंड मुक्ति मोर्चा ने अनुच्छेद 370 को हटाने के बिल के विरोध में संसद में वोट किया।
राहुल गांधी स्पष्ट करें कि वो अनुच्छेद 370 हटाने के पक्ष में हैं या विरोध में: श्री अमित शाह pic.twitter.com/GPKGkZFLD8
शाह ने कहा कि विपक्ष में रहते हुए भी, उनकी पार्टी के नेताओं ने महत्वपूर्ण मुद्दों पर सरकार का समर्थन किया। उन्होंने कहा, 'पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने बांग्लादेश लिबरेशन वॉर जीतने के बाद इंदिरा गांधी का समर्थन किया। जब केन्द्र में नरसिंह राव के नेतृत्व वाली कांग्रेस की सरकार थी तो उनके अनुरोध पर संयुक्त राष्ट्र में भारत का पक्ष रखने के लिए विपक्ष में होने के बावजूद अटलजी ने उनका समर्थन किया'।
मदर्स डे: FlowerAura ने लांच किआ अपना Mother’s Day 2023 गिफ्ट कलेक्शन
डिजिटल डेस्क, भोपाल। इस अत्यधिक प्रतिस्पर्धी बाज़ार में गिफ्टिंग कंपनी के लिए विश्वसनीयता बनाए रखना अनिवार्य है। एक गिफ्टिंग ब्रांड के लिए, कोई भी त्यौहार एक बूस्टर डोज़ की तरह काम करता है और राजस्व और स्थिर विकास को बढ़ावा देता है। गिफ्टिंग ब्रांड FlowerAura, Mother’s Day त्यौहार के लिए अपने अभूतपूर्व कलेक्शन के साथ तैयार है जो हर किसी के चेहरे पर मुस्कान लाएगा।
हाल ही में मीडिया से बातचीत में FlowerAura के संस्थापकों ने आगामी अवसर के लिए कंपनी की रणनीतियों और तैयारियों के बारे में बात की। "मदर्स डे साल के सबसे प्रतीक्षित अवसरों में से एक है, क्योंकि यह हर किसी के जीवन में अत्यधिक महत्व रखता है। गिफ्टिंग ब्रांड के रूप में, हम अपने ग्राहकों के अनुभवों को बेहतर बनाना चाहते हैं और Mother’s Day के त्यौहार को यादगार बनाना चाहते हैं। सभी उपहारों को इस विशेष अवसर के भावुक मूल्य को ध्यान में रखते हुए क्यूरेट किया गया, यही कारण है कि हमारे पास एक माँ के विभिन्न व्यक्तित्वों के आधार पर श्रेणियों में Mother’s Day Gifts हैं, जैसे कामकाजी माँ के लिए उपहार, एक गृहिणी मां के लिए उपहार, और आध्यात्मिक मां के लिए उपहार। हमारे पास Mother’s Day के 250+ SKUs हैं और हम आने वाले दिनों में कुछ और SKUs और लेकर आएंगे|” , ”FA Gifts Pvt. Ltd. के सह-संस्थापक श्री श्रेय सहगल ने कहा।
FlowerAura ने माताओं के लिए उपहारों के अपने कलेक्शन को बढ़ाया है और विश्वसनीय डिलीवरी के माध्यम से प्यार से लिपटे उपहार देने के लिए पूरी तरह तैयार है। स्टेटमेंट बैग, फैशन ज्वेलरी, परफ्यूम, होम डेकोर प्रोडक्ट्स, और पर्सनलाइज्ड गिफ्ट्स मदर्स डे गिफ्ट्स की कुछ कैटेगरी हैं जो ब्रांड प्रदान करता है। FlowerAura के एक अन्य सह-संस्थापक, श्री हिमांशु चावला ने मीडिया प्रवक्ता के साथ बातचीत करते हुए कहा, "हमने अपने ग्राहकों को सबसे सुविधाजनक अनुभव प्रदान करने का प्रयास करते हुए अपनी डिलीवरी सेवाओं को उत्कृष्ट बनाने के लिए बहुत सोचा और प्रयास किया है। लोग हमेशा महत्वपूर्ण त्योहारों का जश्न मनाने के लिए केक लाते हैं, इसलिए हम Mother’s Day cake की एक विशाल श्रृंखला लेकर आए हैं जो बेहतरीन सामग्री का उपयोग करके बेक किए गए हैं और सीधे ओवन से डिलीवर किए जाएंगे।" ब्रांड केक के लिए क्षति-मुक्त और इजी-टू-हैंडल पैकेजिंग प्रदान करता है।
ब्रांड अपने ग्राहकों को same-day, mid-night, fixed time, early morning और express delivery का विकल्प प्रदान करता है। इस साल मदर्स डे और भी उल्लेखनीय होगा, क्योंकि FlowerAura अपने ग्राहकों को पूर्णता प्रदान करने के लिए तैयार है।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: 24वीं पश्चिमी आंचलिक परिषद की बैठक शुरू, गृहमंत्री अमित शाह कर रहे हैं अध्यक्षता
दैनिक भास्कर हिंदी: अमित शाह से मिले NSA डोभाल, कश्मीर के जमीनी हालातों की दी जानकारी
दैनिक भास्कर हिंदी: 70 साल में 370 नहीं हटा पाई कांग्रेस, मोदी सरकार ने 70 दिन में किया: अमित शाह
दैनिक भास्कर हिंदी: अमित शाह के नेतृत्व में लड़ा जाएगा झारखंड, महाराष्ट्र, हरियाणा चुनाव
दैनिक भास्कर हिंदी: बांग्लादेश के गृह मंत्री से मिले अमित शाह, पूर्वोत्तर में घुसपैठ पर जताई चिंता