पीएम ने चीन को भारतीय क्षेत्र आत्मसमर्पित कर दिए हैं : राहुल गांधी

PM surrenders Indian territory to China: Rahul Gandhi
पीएम ने चीन को भारतीय क्षेत्र आत्मसमर्पित कर दिए हैं : राहुल गांधी
पीएम ने चीन को भारतीय क्षेत्र आत्मसमर्पित कर दिए हैं : राहुल गांधी

नई दिल्ली, 20 जून (आईएएनएस)। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा है कि प्रधानमंत्री ने चीनी आक्रमण के बाद भारतीय क्षेत्र को आत्मसमर्पित कर दिया है।

राहुल के इस बयान के एक दिन पहले ही प्रधानमंत्री ने कहा था कि चीनी सैनिकों ने भारतीय क्षेत्र में घुसपैठ नहीं की है।

15-16 जून की रात को पूर्वी लद्दाख की गलवान घाटी में सीमा विवाद को लेकर भारत और चीन के बीच हुई हिंसक झड़प में भारतीय सेना के कम से कम 20 जवान शहीद हो गए हैं, जिसे लेकर पूरे देश में आक्रोश का माहौल है।

राहुल गांधी ने सरकार से सवाल पूछते हुए ट्वीट कर कहा, प्रधानमंत्री ने चीनी आक्रमण के बाद भारतीय क्षेत्र को आत्मसमर्पित कर दिया है। अगर भूमि चीन की थी, तो हमारे सैनिक क्यों मारे गए हैं? वे कहां मारे गए हैं?

प्रधानमंत्री ने पहले दिए अपने बयान में इस बात पर जोर दिया था कि राष्ट्रीय सुरक्षा और आवश्यक बुनियादी ढांचे के निर्माण के लिए सभी आवश्यक कदम तेज गति से उठाए जाते रहेंगे।

प्रधानमंत्री ने नेताओं को सीमाओं की रक्षा के लिए सशस्त्र बलों की क्षमता के बारे में आश्वस्त करते हुए कहा था कि उन्हें सभी आवश्यक कदम उठाने के लिए छूट दे दी गई है।

इस हफ्ते की शुरुआत में हुई इस घटना के बाद से राहुल गांधी पीएम मोदी के नेतृत्व वाली सरकार पर हमला बोलते रहे हैं।

Created On :   20 Jun 2020 7:00 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story