- Dainik Bhaskar Hindi
- National
- PMO issues clarification over Modi's comments that no one entered Indian territory
दैनिक भास्कर हिंदी: India-China Dispute: विपक्ष के सवाल पर PMO का जवाब, प्रधानमंत्री की बात को गलत तरीके से पेशकर बेवजह विवाद

हाईलाइट
- भारत-चीन तनाव पर पीएम के बयान को लेकर हुए विवाद के बाद पीएमओ की सफाई
- PMO ने कहा- प्रधानमंत्री की बात को गलत तरीके से पेशकर बेवजह विवाद
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत-चीन तनाव पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बयान को लेकर हुए विवाद के बाद प्रधानमंत्री ऑफिस (पीएमओ) ने शनिवार को सफाई पेश की। पीएमओ ने कहा कि सर्वदलीय बैठक में प्रधानमंत्री ने 15 जून की झड़प के रेफरेंस में बयान दिया था। उनका मतलब ये था कि हमारे जवानों की बहादुरी की वजह से उस दिन हमारी सीमा में चीन का कोई सैनिक नहीं घुस पाया था। हमारे जवानों ने चीनी सैनिकों की घुसपैठ को नाकाम कर दिया।
क्या कहा राहुल गांधी ने?
राहुल ने कहा कि पीएम मोदी ने भारतीय क्षेत्र की जमीन चीनी आक्रमकता के सामने सरेंडर कर दी। उन्होंने सवाल पूछा कि यदि भूमि चीनी थी तो हमारे सैनिक क्यों मारे गए? वे कहां मारे गए? कांग्रेस नेता पी चिदंबरम ने भी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से इसी तरह का सवाल किया। पी चिदंबरम ने पूछा- अगर प्रधानमंत्री की यह बात सच है कि भारतीय सीमा में चीन का कोई सैनिक नहीं था तो झड़प क्यों हुई, 20 जवान शहीद क्यों हो गए? दोनों देशों में बातचीत किसलिए हो रही थी?
क्या कहा था पीएम मोदी ने?
भारत-चीन तनाव पर शुक्रवार को बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में कहा कि न कोई हमारे क्षेत्र में घुसा और न ही किसी ने हमारी चौकी पर कब्जा किया है। प्रधानमंत्री मोदी ने लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा पर भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच हुई हिंसक झड़पों को लेकर बुलाई गई इस बैठक के अंत में कहा कि चीन ने जो किया है उससे पूरा देश आहत और आक्रोशित है। उन्होंने कहा कि भारत शांति और मित्रता चाहता है, लेकिन उसकी संप्रभुता सर्वोपरि है।
चीन ने फिर किया गलवान घाटी पर अपना दावा
इस बीच चीन ने गालवान घाटी पर एक बार फिर अपना दावा किया है। चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता झाओ लिजियान ने शनिवार को इसे लेकर आठ ट्वीट किए। इन ट्वीट्स के जरिए उन्होंने गलवान क्लैश को स्टेप बाय स्टेप समझाया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को सर्वदलीय बैठक के बाद कहा था कि न तो भारतीय क्षेत्र में किसी ने घुसपैठ की है और न ही किसी सैन्य चौकियों पर कब्जा किया है। पीएम मोदी के इस बयान के बाद चीनी विदेश मंत्रालय की तरफ से ये ट्वीट किए गए हैं।
क्या कहा झाओ लिजियान ने?
1. गलवान घाटी चीन-भारत सीमा के पश्चिमी भाग में लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल के चाइनीज साइड पर स्थित है। कई वर्षों से चाइनीज बॉर्डर ट्रूप इस क्षेत्र में पेट्रोलिंग कर रहे हैं।
2. अप्रैल के बाद से भारतीय सैनिकों ने एकतरफा और लगातार सड़कों, पुलों और अन्य सुविधाओं को गलवान घाटी में LAC पर बनाया है। चीन ने कई मौकों पर विरोध दर्ज कराया लेकिन भारत LAC को पार कर आगे बढ़ गया और उकसाने लगा।
3. भारतीय सैनिकों ने 6 मई को LAC को पार किया और चीन के क्षेत्र में बैरिकेड लगाकर चीनी सैनिकों को पेट्रोलिंग करने से रोका। उन्होंने नियंत्रण और प्रबंधन की यथास्थिति को एकतरफा बदलने के प्रयास में जानबूझकर उकसावे की कार्रवाई की।
4. चीनी सैनिकों को ग्राउंड पर स्थिति का जवाब देने और बॉर्डर एरिया में मैनेजमेंट और कंट्रोल को मजबूत करने के लिए आवश्यक उपाय करने के लिए मजबूर किया गया। स्थिति को सामान्य रखने के लिए दोनों देश सैन्य और राजनयिक चैनलों के माध्यम से कम्युनिकेशन में रहे।
5. चाइनीज साइड की स्ट्रॉन्ग डिमांड के जवाब में, भारत ने LAC पार करने वाले सैनिकों को वापस बुलाने और फैसिलिटी को ध्वस्त करने पर सहमति व्यक्त की। और इसलिए उन्होंने ऐसा किया।
6. सैनिकों ने 6 जून को एक कमांडर-लेवल की बैठक की और स्थिति को सामान्य बनाने के लिए सहमति व्यक्त की। भारत ने वादा किया कि वह गलवान नदी के मुहाने को पेट्रोलिंग और सुविधाओं के निर्माण के लिए पार नहीं करेगा। दोनों पक्ष ग्राउंड पर सैनिकों की चरणबद्ध वापसी पर चर्चा करेंगे।
7. आश्चर्यजनक रूप से 15 जून की शाम को कमांडर-लेवल बैठक में हुए समझौते का उल्लंघन करते हुए, भारत के फ्रंट लाइन के सैनिकों ने, एक बार फिर से जानबूझकर उकसावे के लिए LAC को पार कर लिया।
8. भारत के फ्रंट-लाइन के सैनिकों ने चीनी अधिकारियों और सैनिकों पर हमला किया जो बातचीत के लिए वहां गए थे। इस तरह दोनों देशों के सैनिकों के बीच झड़प हुई।
भारतीय विदेश मंत्रालय ने किया था चीनी दावे का खंडन
इससे पहले भी चीन ने गलवान घाटी पर अपना दावा जताया था। हालांकि भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने चीन के गलवान घाटी पर किए गए दावे को 'बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया गया अपुष्ट दावा' करार दिया था। न्यूज चैनल आजतक से भी बातचीत में तिब्बत की निर्वासित सरकार के पीएम लोबसंग सांगेय ने भी कहा था कि गलवान वैली पर चीन का अधिकार नहीं है। अगर चीनी सरकार ऐसा दावा कर रही है तो ये गलत है। गलवान नाम ही लद्दाख का दिया हुआ है, फिर ऐसे दावों का कोई मतलब नहीं रह जाता है।
क्लोजिंग बेल: सेंसेक्स में 1,534 अंकों की बढ़त, निफ्टी 16,266 पर बंद हुआ
डिजिटल डेस्क, मुंबई। चीन के द्वारा बैंक रेट में कटौती के मध्य शक्तिशाली वैश्विक संकेतों के कारण देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के पांचवे और आखिरी दिन (20 मई 2022, शुक्रवार) बढ़त के साथ बंद हुआ। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही हरे निशान पर रहे। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 1,534.16 अंक यानी कि 2.91% की बढ़त के साथ 54,326.39 के स्तर पर बंद हुआ।
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 456.80 अंक यानी कि 2.89% ऊपर 16,266.15 के स्तर पर बंद हुआ।
आज निफ्टी ने 9 दिनों के मूविंग एवरेज के ऊपर समाप्ति दी है जो निचले स्तरों से पुनः उछाल आ सकने के संकेत दे रहा है। मोमेन्टम इंडिकेटर एमएसीडी तथा स्टॉकस्टिक सकारात्मक क्रॉसओवर के साथ ट्रेडिंग कर रहे हैं तथा ओवेरसोल्ड जोन से रिवर्सल दिखा रहा है, जो निफ्टी में तेजी का संकेत है। इसके अतिरिक्त निफ्टी ने 9 दिनों के मूविंग एवरेज के ऊपर समाप्ति दी है जो निचले स्तरों से पुनः उछाल आने सकने के संकेत दे रहा है।
बैंक निफ्टी 960 अंको की वृद्धि के साथ 34276.40 पर बंद हुआ।इंडिया विक्स में 23.10 अंको यानी 5.94 % की कमी आयी। निफ्टी के 50 शेयरों में से 48 हरे बंद हुए जो व्यापक खरीदारी दर्शाते हैं। सभी क्षेत्र विशेष में तेजी के साथ कारोबार हुआ।मेटल, फार्मा, पीएसयू बैंक, रियलिटी सूचकांक में 2 से 3 प्रतिशत की बढ़त रही। निफ्टी के शेयरों में डॉ रेड्डी, जे एस डब्ल्यू स्टील,नेस्ले,टाटा मोटर्स, टाटा स्टील में सबसे अधिक तेज रही श्री सीमेंट, यू पी एल मात्र दो गिरने वाले शेयर रहे।
निफ्टी ने ओपन बुलिश माराबोजू बनाया है जो आनेवाले सत्र में ऊपर की चाल का संकेत है। पूरे सप्ताह के मध्य निफ्टी 15750-16410 के सीमा में ट्रेड करता रहा है,इन दोनों स्तरों को पार करने पर ही तेजी या मंदी की अगली बड़ी चाल आ सकती है। निफ्टी का सपोर्ट 16000 पर हो सकता है, ऊपर जाने पर तात्कालिक अवरोध 16410 है। बैंक निफ्टी का सपोर्ट 33200 एवं अवरोध 34800 है।
आपको बता दें कि, सुबह बाजार बढ़त के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 773 अंक की बढ़त के साथ 53,565 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 240 अंक की तेजी के साथ 16,050 के स्तर पर खुला था।
पलक कोठारी
रिसर्च एनालिस्ट
चॉइस ब्रोकिंग (Choice Broking)
Source: Choice India
Resumod: आपका निजीकृत मुफ्त ऑनलाइन रिज्यूमे बिल्डर
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। एक मुफ्त रिज्यूम-बिल्डिंग टूल, जो कि हर उम्मीदवार की जरूरत है, अब Resumod.co पर उपलब्ध है। Resumod एक फ्री ऑनलाइन रिज्यूमे बिल्डर प्रदान करता है जो लगातार नौकरी खोजने वालों के लिए रिज्यूमे बनाने के तरीके को बेहतर बनाता है। हमने हाल ही में अपनी वेबसाइट पर निःशुल्क टूल लॉन्च किया है। नीचे विवरण है|
प्रमाणित रिज्यूम बिल्डर - अपॉइंटमेंट सुरक्षित करने की अधिक संभावना के लिए
आप आसान फ़ॉर्मेटिंग और वर्तनी-जांच जैसी उन्नत सुविधाओं से बायोडेटा बना सकते हैं। इस अनुकूलित ऑनलाइन रिज्यूमे बिल्डर का उपयोग करें जो एक अच्छा पहला प्रभाव बनाने पर केंद्रित है। हमारे टूल ने किसी को भी नौकरी-योग्य रिज्यूमे बनाने में मदद करने की क्षमता के लिए बहुत प्रशंसा हासिल की है जो आपको रोजगार दिलाएगा।
अब, आप बिना किसी अतिरिक्त सिरदर्द के उच्च गुणवत्ता वाला रिज्यूमे बना सकते हैं| हमारा ऑनलाइन बिल्डर आपको फ़ॉर्मेटिंग की परवाह किए बिना सर्वश्रेष्ठ रिज्यूमे बनाने की अनुमति देता है। अभी, प्रभावी कवर लेटर तक पहुंच प्राप्त करें और एक नए रेज़्यूमे के पूरक के लिए उनका उपयोग करें।हमारे फ्री रेज़्यूमे बिल्डर के साथ, आप सभी सुविधाओं का उपयोग कर सकते हैं। देश भर के नौकरी चाहने वालों ने कहा है कि फ्री रेज़्यूमे बिल्डर विभिन्न पदों के लिए रेज़्यूमे और कवर लेटर बनाना आसान बनाता है।
आपके पास एक लिंक्डइन प्रोफ़ाइल उपलब्ध हो सकती है, लेकिन आपके CV में सभी विवरणों का उल्लेख होना चाहिए| यह टूल आपको अपने लिंक्डइन प्रोफाइल से अपनी सारी जानकारी को तुरंत निकालने की अनुमति देता है, जिससे आपको इसे फिर से टाइप करने से बचाया जा सकता है। हमारे टूल से रिज्यूमे में कुछ परिवर्तन करें, और आपका रेज़्यूमे मिनटों में तैयार हो जाएगा!
हमारा रिज्यूम बिल्डर दूसरों से बेहतर कैसे है?
Resumod आपको ऐसे टूल देने के लिए कड़ी मेहनत कर रहा है जो आपकी नौकरी की खोज को वास्तव में प्रतिस्पर्धी बना देगा और यह सुनिश्चित करेगा कि हायरिंग प्रक्रिया के दौरान आपका CV चमकता रहे।
1. पेशेवर CV टेम्पलेट उपलब्ध हैं
Resumod आपको interview कॉल प्राप्त करने में आपकी सहायता के लिए रेज़्यूमॉड आपको कई रंग संयोजनों में दस सर्वश्रेष्ठ टेम्पलेट प्रदान करता है। बस अपनी जानकारी भरें और जादू होने की प्रतीक्षा करें!
2. विशेषज्ञों से सुझाव उपलब्ध है|
अपने रिज्यूमे को बेहतर बनाने के लिए, हमने 150,000 से अधिक बुलेट पॉइंट और 5000 से अधिक कौशल सुझाव प्रदान किए हैं।
3. लिंक्डइन प्रोफाइल को रिज्यूमे में बदलना
क्या होगा यदि आपके पास बायोडाटा नहीं है? चिंता मत करो। बस अपना लिंक्डइन डाउनलोड करें, पीडीएफ बनाएं और एक नया रिज्यूमे बनाने के लिए इसे हमारे बिल्डर को सबमिट करें। कुछ ही मिनटों में, आप हमारे ऑनलाइन रेज़्यूमे बिल्डर का उपयोग करके एक शानदार, आधुनिक CV बना सकते हैं।
4. टेम्प्लेट जिन्हें एचआर द्वारा अनुमोदित किया गया है
टेम्प्लेट दिखने में आकर्षक हैं और नए जमाने के मानव संसाधन पेशेवरों द्वारा अनुमोदित किए गए हैं। बस पीडीएफ को संपादित करें और इसे सेव करें।
5. बहु-प्रारूप डाउनलोड और वितरित करें
अपना रिज्यूमे पीडीएफ या एमएस वर्ड फॉर्मेट में डाउनलोड करें, या अपने रिज्यूमे का एक स्थायी लिंक प्राप्त करें जिसे आप साझा कर सकते हैं।
Resumod के विषय में
"Resumod" वेबसाइट पर 55,000 उपयोगकर्ता हैं।अब हमारे पास दस से अधिक आकर्षक शैलियाँ हैं, जो उपभोक्ताओं को नौकरी के बाजार में बढ़त देने के साथ-साथ उनके रिज्यूमे का निर्माण करने का एक नया दृष्टिकोण प्रदान करती हैं।
हम 2022 तक प्रति दिन लगभग 100 पंजीकरण और प्रति दिन 300 से अधिक डाउनलोड तक पहुंच रहे हैं। जैसे-जैसे समय बीतता है, हम नौकरी चाहने वालों को सर्वश्रेष्ठ करियर बनाने में सहायता करने के लिए अतिरिक्त टूल प्रदान करने के लिए रिज्यूम के प्लेटफॉर्म में स्मार्ट सुविधाओं और प्रगति को भी शामिल कर रहे हैं।
Resumod न केवल नौकरी चाहने वालों को उनके रेज़्यूमे के साथ सहायता करता है बल्कि उन्हें अपने करियर के अगले स्तर पर भी ले जाता है। इसका उद्देश्य नौकरी चाहने वालों को उपयुक्त नौकरी खोजने में सहायता करना है।
Resumod रिज्यूमे मेकर का उपयोग करने के बारे में सबसे बड़ी बात यह है कि नौकरियों की एक विस्तृत श्रृंखला के लिए टेम्पलेट हैं। आपके पास विभिन्न प्रकार के व्यावसायिक रेज़्यूमे टेम्प्लेट तक पहुंच होगी। आधुनिक और पेशेवर टेम्पलेट आपकी प्राथमिकताओं के अनुरूप बनाए जा सकते हैं।
###
हमारा सर्वश्रेष्ठ नि:शुल्क ऑनलाइन रिज्यूमे बिल्डर विभिन्न प्रकार के टेम्प्लेट प्रदान करता है जिन्हें आपकी प्राथमिकताओं के अनुरूप बनाया जा सकता है।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: Border Dispute: चीन का दावा- भारतीय सैनिकों ने LAC पार कर चीनी सैनिकों पर किया था हमला
दैनिक भास्कर हिंदी: China’s Trap: अब चीन की बांग्लादेश पर नजर, भारत को घेरने की तैयारी
दैनिक भास्कर हिंदी: पीएम ने चीन को भारतीय क्षेत्र आत्मसमर्पित कर दिए हैं : राहुल गांधी
दैनिक भास्कर हिंदी: India-China Dispute: वायुसेना प्रमुख ने कहा- हम जवाब के लिए तैयार, व्यर्थ नहीं जाएगा गलवान घाटी के शहीदों का बलिदान
दैनिक भास्कर हिंदी: चीन से टकराव पर बोले पीएम मोदी, सेनाओं को यथोचित कार्रवाई के लिए मिली पूरी छूट