- Dainik Bhaskar Hindi
- National
- police arrested eight Naxalites in Dantewada of Chhattisgarh
दैनिक भास्कर हिंदी: दंतेवाड़ा पुलिस का बड़ा एक्शन, कैंप तबाह करने के साथ 8 नक्सली गिरफ्तार

हाईलाइट
- छत्तीसगढ़ पुलिस की बड़ी कार्रवाई
- नक्सलियों की कैंप तबाह करने के साथ 3 को किया गिरफ्तार
- पुलिस ने मुठभेड़ स्थल से एक 303 बोर की रायफल,बम बनाने का सामान और कुछ दैनिक उपयोग के सामान भी बरामद किए हैं।
डिजिटल डेस्क, रायपुर। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में शुक्रवार सुबह पुलिस और नक्सलियों के बीच जबरदस्त मुठभेड़ हुई। पुलिस ने नक्सलियों के कैम्प को तबाह करते हुए किरंदुल थाना क्षेत्र के हिरोली के दोक्कापारा के जंगलों में 8 नक्सलियों को मुठभेड़ स्थल से भागते हुए गिरफ्तार कर लिया। घटना की जानकारी देते हुए दंतेवाड़ा एसपी अभिषेक पल्लव ने बताया कि पुलिस मुठभेड़ स्थल से एक 303 बोर की रायफल,बम बनाने का सामान और कुछ दैनिक उपयोग के सामान भी बरामद किए हैं।
एसपी ने बताया कि 50 जवानों की संयुक्त पार्टी किरंदुल थाना क्षेत्र के हिरोली इलाके में नक्सलियों की सूचना पर निकली हुई थी। जहां यह मुठभेड़ हुई है। 50 जवानों की टुकड़ी में जिला पुलिस बल, डीआरजी और सीआरपीएफ 230 बटालियन की संयुक्त कार्रवाई है। शाम 6 बजे यह मुठभेड़ होने की वजह से जवान घटना स्थल की सर्चिंग पूरी तरह से नहीं कर पाए हैं। वहीं नक्सलियों की संख्या 20 से 25 बताई जा रही है.
एसपी ने कहा कि दोनों तरफ से जवानों ने जबरदस्त घेरा लगाया था, जिसके चलते 4 महिला और 4 पुरुष नक्सली को धर दबोचने में कामयाबी मिली है। वहीं कुछ नक्सली जंगलों की आड़ लेकर भाग निकले। गिरफ्तार नक्सलियों की शिनाख्त अभी नहीं हो पाई है। मगर सभी नक्सली मलांगीर एरिया के होने की संभावना जताई जा रही है, क्योंकि मुठभेड़ स्थल मलांगीर एरिया में आता है।
इससे पहले छत्तीसगढ़ के ही बीजापुर में 14 नवंबर को सुरक्षाबलों और नक्सिलयों के बीच मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ में एक IED ब्लास्ट में बीएसएफ के कई जवान घायल हो गए। नक्सलियों ने जवानों को ले जा रही बस को निशाना बनाया। इस मुठभेड़ में 4 BSF जवान, 1 DRG और एक नागरिक घायल हो गए थे।
क्लोजिंग बेल: बढ़त के साथ बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स 180 अंक उछला, निफ्टी में भी तेजी
डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के पहले दिन (16 मई 2022, सोमवार) बढ़त के साथ बंद हुआ। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों हरे निशान पर रहे। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 180.22 अंक यानी कि 0.34% ऊपर 52,973.84 के स्तर पर बंद हुआ।
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 60.10 अंक या 0.38% ऊपर 15,842.30 के स्तर पर बंद हुआ। हालांकि कल एलआईसी के सूचीबद्ध होने के पूर्व निफ्टी आज 16000 के स्तर को पुनः प्राप्त करने में असफल रहा। बैंक निफ्टी 1.44% की बढ़त के साथ 33597.60 के स्तर पर बंद हुआ।
क्षेत्र विशेष में निफ्टी पीएसयू बैंक, निफ्टी रियलिटी एवं ऑटो में तेजी में 2-3 % का योगदान दिया। निफ्टी आईटी तथा एफएमसीजी में क्रमशः 0.75 % एवं 0.35 % की हानि रही। निफ्टी के शेयरों में आयशर मोटर,अपोलो हॉस्पिटल तथा यूपीएल में सर्वाधिक लाभ रहा।अल्ट्राटेक सीमेंट, श्री सीमेंट, एशियन पेंट में प्रमुख गिरावट देखी गयी।
तकनीकी रूप से, साप्ताहिक चार्ट पर बियरिश कैंडल बनाने के बाद यह आज निफ्टी ने दैनिक चार्ट पर डोजी कैंडलस्टिक बनाया है जो ट्रेडर के मन में बाजार के रुख को ले कर असमंजस को दर्शाता है। साथ ही निफ्टी फॉलिंग ट्रेंडलाइन पर रेसिस्टेन्स का सामना कर रहा है तथा इन स्तरों पर लाभ ले लेने की प्रवृति दर्शा रहा है।
फिबोनाकी रेट्रेंचमेंट का सपोर्ट 15650 पर है।यह ट्रेडर के लिए लघु अवधि में खरीदी का अवसर बन सकता है यदि 15650 का स्तर नही टूटता है। आवरली चार्ट पर मिडिल बोलिंगर बैंड पर सपोर्ट है, इसके कारण एक तेजी की चाल बन सकती है। स्टॉक विशेष एक्शन आने वाले दिनों में मार्केट में अधिक प्रभावी रहेगा। डेरीवेटिव में कॉल पर सर्वाधिक ओपन इंटरेस्ट 16000 पर तथा उसके बाद 16200 पर है।
पुट में सबसे अधिक ओपन इंटरेस्ट 15500 निफ्टी पर है।
इंडिया विक्स 24.53 पर 4.43% की बढ़त के साथ बंद हुआ जो साप्ताहिक एक्सपायरी तक तीव्र उतार चढ़ाव का संकेत देता है।बैंक निफ्टी का सपोर्ट 32600 तथा रेसिस्टेन्स 34500 है।
बता दें कि, सुबह बाजार बढ़त के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 78.13 अंक तेजी के साथ 52,872 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 14 अंक की बढ़त के साथ 15,796 के स्तर पर खुला था।
सुमीत बगड़िया
एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर
चॉइस ब्रोकिंग (Choice Broking)
Source: Choice India
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: छत्तीसगढ़ : सुकमा में सुरक्षाबलों ने मार गिराए 9 नक्सली, दो जवान शहीद
दैनिक भास्कर हिंदी: कांकेर में मतदान के एक दिन पहले नक्सली हमला, BSF का एक जवान शहीद कई घायल
दैनिक भास्कर हिंदी: PM मोदी के दौरे के पहले दंतेवाड़ा में नक्सली हमला, एक CISF जवान सहित 4 की मौत
दैनिक भास्कर हिंदी: छत्तीसगढ़: बीजापुर में नक्सली हमला, 4 सीआरपीएफ जवान शहीद
दैनिक भास्कर हिंदी: छत्तीसगढ़: सर्च ऑपरेशन के दौरान बड़ी कामयाबी, एक साथ 19 नक्सली गिरफ्तार