नोएडा के सेक्टर 21 में दीवार गिरने के मामले में प्राधिकरण के डीजीएम समेत पांच को पुलिस का नोटिस

Police notice to five including DGM of authority in case of wall collapse in Sector 21 of Noida
नोएडा के सेक्टर 21 में दीवार गिरने के मामले में प्राधिकरण के डीजीएम समेत पांच को पुलिस का नोटिस
उत्तर प्रदेश नोएडा के सेक्टर 21 में दीवार गिरने के मामले में प्राधिकरण के डीजीएम समेत पांच को पुलिस का नोटिस
हाईलाइट
  • कठोर कार्रवाई करने की बात

डिजिटल डेस्क, नोएडा। नोएडा में बीते दिनों सेक्टर 21 के जलवायु विहार में नाली का मरम्मत का कार्य करते समय दीवार गिरने से चार मजदूरों की मौत हो गई थी। इस मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संज्ञान लिया था और दोषी अधिकारियों और व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कठोर कार्रवाई करने की बात की थी। जिसके बाद इस मामले में दोषी ठेकेदार और लेबर कांट्रेक्टर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। अब पुलिस ने नोएडा अथॉरिटी के डीजीएम समेत पांच को नोटिस भेजा है।

इस नोटिस में पांचों को बयान दर्ज कराने और पूरे दस्तावेज उपलब्ध कराने को कहा गया है। प्राधिकरण के यह पांचों अधिकारी नाले की मरम्मत प्रक्रिया से जुड़े हुए हैं। प्राधिकरण ने एमडी प्रोजेक्ट एंड कंस्ट्रक्शन को नाली के मरम्मत का ठेका दिया था। ठेकेदार अर्जुन यादव और सुंदर यादव लापरवाही से कार्य करवा रहे थे। पुलिस की प्रारंभिक जांच में पता चला है कि नाले की मरम्मत के ठेके से प्राधिकरण के जीएम श्रीपाल भाटी समेत पांच लोग जुड़े हुए हैं।

प्राधिकरण के अधिकारियों के तरफ से भी लापरवाही बरती गई। नाली की मरम्मत के दौरान दीवार जर्जर होने की जानकारी सुपरवाइजर को दी गई थी। इस मामले में पुलिस ने प्राधिकरण के डीजीएम श्रीपाल भाटी, मैनेजर गिरीश, जेई शेखर, सुपरवाइजर भागीरथ व वीरपाल को नोटिस भेजा है। इन सभी को पुलिस थाने तलब किया जाएगा इनसे पूछताछ की जाएगी और कंस्ट्रक्शन से जुड़े कागज पुलिस अपने पास सबूत के तौर पर रखेगी।

 

आईएएनएस

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   29 Sept 2022 10:00 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story