- Dainik Bhaskar Hindi
- National
- Policemen rob foreigners on Diwali night in Delhi!
दैनिक भास्कर हिंदी: दिल्ली: दिवाली की रात तीन विदेशियों के साथ लूट, पुलिस पर लगे आरोप

हाईलाइट
- दिल्ली में दीवाली की रात पुलिस वालों ने लूट लिये विदेशी!
नई दिल्ली, 28 अक्टूबर (आईएएनएस)। जब देश दीवाली का जश्न मना रहा था उसी वक्त राष्ट्रीय राजधानी में खुद को पुलिस वाला बता रहे अज्ञात लोगों ने तीन विदेशियों को लूट लिया। थाने में दर्ज कराई गई एफआईआर में साफ-साफ कहा गया है कि, लूटने वाले वर्दी में थे। लुटेरों ने पीड़ितों को पुष्टि के लिए अपने परिचय पत्र भी दिखाये, जिन्हें देखने से साबित हो रहा था कि वे पुलिस वाले रहे होंगे। हांलांकि, इस सनसनीखेज मामले पर दिल्ली पुलिस ने चुप्पी साध रखी है।
घटना मध्य दिल्ली जिले के करोलबाग थाना क्षेत्र में रविवार (27 अक्टूबर 2019 दीवाली की रात) हुई। पीड़ित विदेशियों द्वारा थाने में लिखाई गयी शिकायत में साफ-साफ दर्ज है कि, लुटेरे पुलिस के रुप में थे। यह तय नहीं हो सका है कि, लूटने वाले वास्तव में पुलिसकर्मी ही थे, या फिर बदमाशों ने पुलिस वालों के जैसी खाकी वर्दी पहन रखी थी।
इस सिलसिले में आईएएनएस ने मध्य दिल्ली जिला पुलिस उपायुक्त (जिनके इलाके में यह सनसनीखेज घटना घटी) व दिल्ली पुलिस प्रवक्ता का प्रभार संभाल रहे मनदीप सिंह रंधावा से कई बार जानने की कोशिश की। रंधावा ने मगर इस पर कुछ भी नहीं बताया।
रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय: वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला मैच रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने 4 रनों से जीत लिया
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के स्पोर्ट ऑफिसर श्री सतीश अहिरवार ने बताया कि राजस्थान के सीकर में वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का आज पहला मैच आरएनटीयू ने 4 रनों से जीत लिया। आज आरएनटीयू विरुद्ध जीवाजी यूनिवर्सिटी ग्वालियर के मध्य मुकाबला हुआ। आरएनटीयू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। आरएनटीयू के बल्लेबाज अनुज ने 24 बॉल पर 20 रन, सागर ने 12 गेंद पर 17 रन और नवीन ने 17 गेंद पर 23 रन की मदद से 17 ओवर में 95 रन का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जीवाजी यूनिवर्सिटी की टीम निर्धारित 20 ओवर में 91 रन ही बना सकी। आरएनटीयू के गेंदबाज दीपक चौहान ने 4 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट, संजय मानिक ने 4 ओवर में 15 रन देकर 2 विकेट और विशाल ने 3 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट झटके। मैन ऑफ द मैच आरएनटीयू के दीपक चौहान को दिया गया। आरएनटीयू के टीम के कोच नितिन धवन और मैनेजर राहुल शिंदे की अगुवाई में टीम अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन कर रही है।
विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. ब्रह्म प्रकाश पेठिया, कुलसचिव डॉ. विजय सिंह ने खिलाड़ियों को जीत की बधाई और अगले मैच की शुभकामनाएं दीं।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: महाराष्ट्र में सीएम पद का झगड़ा, राज्यपाल से अलग-अलग मिले बीजेपी-शिवसेना नेता
दैनिक भास्कर हिंदी: कुलदीप सेंगर अपने भाई के अंतिम संस्कार में हुए शामिल
दैनिक भास्कर हिंदी: वनटंगिया परिवार को मुख्यमंत्री योगी ने दिया दिवाली का तोहफा
दैनिक भास्कर हिंदी: पीएम मोदी देव दीपावली, प्रकाशोत्सव में शामिल होने जाएंगे वाराणसी
दैनिक भास्कर हिंदी: बिहार में आंशिक बादल छाए