दिल्ली: दिवाली की रात तीन विदेशियों के साथ लूट, पुलिस पर लगे आरोप

Policemen rob foreigners on Diwali night in Delhi!
दिल्ली: दिवाली की रात तीन विदेशियों के साथ लूट, पुलिस पर लगे आरोप
दिल्ली: दिवाली की रात तीन विदेशियों के साथ लूट, पुलिस पर लगे आरोप

नई दिल्ली, 28 अक्टूबर (आईएएनएस)। जब देश दीवाली का जश्न मना रहा था उसी वक्त राष्ट्रीय राजधानी में खुद को पुलिस वाला बता रहे अज्ञात लोगों ने तीन विदेशियों को लूट लिया। थाने में दर्ज कराई गई एफआईआर में साफ-साफ कहा गया है कि, लूटने वाले वर्दी में थे। लुटेरों ने पीड़ितों को पुष्टि के लिए अपने परिचय पत्र भी दिखाये, जिन्हें देखने से साबित हो रहा था कि वे पुलिस वाले रहे होंगे। हांलांकि, इस सनसनीखेज मामले पर दिल्ली पुलिस ने चुप्पी साध रखी है।

घटना मध्य दिल्ली जिले के करोलबाग थाना क्षेत्र में रविवार (27 अक्टूबर 2019 दीवाली की रात) हुई। पीड़ित विदेशियों द्वारा थाने में लिखाई गयी शिकायत में साफ-साफ दर्ज है कि, लुटेरे पुलिस के रुप में थे। यह तय नहीं हो सका है कि, लूटने वाले वास्तव में पुलिसकर्मी ही थे, या फिर बदमाशों ने पुलिस वालों के जैसी खाकी वर्दी पहन रखी थी।

इस सिलसिले में आईएएनएस ने मध्य दिल्ली जिला पुलिस उपायुक्त (जिनके इलाके में यह सनसनीखेज घटना घटी) व दिल्ली पुलिस प्रवक्ता का प्रभार संभाल रहे मनदीप सिंह रंधावा से कई बार जानने की कोशिश की। रंधावा ने मगर इस पर कुछ भी नहीं बताया।

 

Created On :   28 Oct 2019 1:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story