राजनीति होती रहेगी, कानून-व्यवस्था पर ध्यान दें अमित शाह : केजरीवाल

Politics will continue, focus on law and order Amit Shah: Kejriwal
राजनीति होती रहेगी, कानून-व्यवस्था पर ध्यान दें अमित शाह : केजरीवाल
राजनीति होती रहेगी, कानून-व्यवस्था पर ध्यान दें अमित शाह : केजरीवाल
हाईलाइट
  • राजनीति होती रहेगी
  • कानून-व्यवस्था पर ध्यान दें अमित शाह : केजरीवाल

नई दिल्ली, 1 फरवरी (आईएएनएस)। शाहीन बाग में एक युवक द्वारा हवा में गोली चलाने की घटना के कुछ देर बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को कहा कि चुनाव और राजनीति होती रहेगी लेकिन गृह मंत्री अमित शाह को चाहिए कि वह शहर की कानून-व्यवस्था पर ध्यान केंद्रित करें।

केजरीवाल ने ट्विटर पर कहा, अमित शाह जी, ये आपने क्या हाल बना रखा है हमारी दिल्ली का। दिनदहाड़े गोलियां चल रहीं हैं। कानून-व्यवस्था की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। चुनाव आते-जाते रहेंगे, राजनीति भी चलती रहेगी, लेकिन दिल्ली के लोगों की खातिर, कृपया कानून-व्यवस्था ठीक करने पर ध्यान दीजिए।

राष्ट्रीय राजधानी में गोलीबारी की यह दूसरी घटना है। इससे पहले जामिया इलाके में एक अन्य युवक ने गोली मारकर एक प्रदर्शनकारी को घायल कर दिया था। प्रदर्शनकारी नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं।

Created On :   1 Feb 2020 8:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story