प्रदूषण : दिल्ली-एनसीआर में एक्यूआई आपातकालीन स्तर पर पहुंचा

Pollution: AQI reaches emergency level in Delhi-NCR
प्रदूषण : दिल्ली-एनसीआर में एक्यूआई आपातकालीन स्तर पर पहुंचा
प्रदूषण : दिल्ली-एनसीआर में एक्यूआई आपातकालीन स्तर पर पहुंचा
हाईलाइट
  • प्रदूषण : दिल्ली-एनसीआर में एक्यूआई आपातकालीन स्तर पर पहुंचा

नई दिल्ली, 15 नवंबर (आईएएनएस)। दिवाली के बाद की सुबह, दमघोटूं धुएं की घनी चादर ने राष्ट्रीय राजधानी को घेर लिया और रविवार को शहर में प्रदूषण को आपातकालीन स्तर तक पहुंचा दिया। यह जानकारी पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय के अधिकारियों ने दी।

वहीं अन्य शहरों में भी एक्यूआई आपातकालीन और गंभीर स्तर पर दर्ज हुआ।

सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च (सफर) के अनुसार, दिवाली से एक दिन पहले प्रभावी तौर पर पराली जलाने की घटना में कमी देखी गई।

अधिकारी ने कहा, इसे देखते हुए दिल्ली की हवा में पीएम 2.5 में पराली जलाने का प्रभाव लगभग नगण्य है और आज के लिए लगभग 4 प्रतिशत अनुमानित है।

सफर के अनुसार, दिल्ली में कुल एक्यूआई 525 रहा, जबकि नोएडा में यह मुख्य प्रदूषक पीएम 10 के साथ 600 पार कर गया। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) ने गाजियाबाद में 473, ग्रेटर नोएडा में 432 और गुरुग्राम में 425 एक्यूआई मापा।

दिल्ली में हवा की गुणवत्ता पिछले पांच दिनों से आपातकालीन स्तर पर देखी जा रही है।

हालांकि, मंत्रालय के अधिकारियों ने तीन बहुत सकारात्मक घटनाओं का उल्लेख किया, जिससे कि वर्तमान प्रदूषण परि²श्य में जल्द बदलाव आने की उम्मीद है।

अधिकारी ने कहा, (1) बाउंड्री लेयर हवाओं ने अपनी दिशा बदल ली है और यह पूर्व दिशा की ओर चल रही है, जो पराली के धुएं के प्रवेश के लिए अनुकूल नहीं है। (2) तेजी से बहाव के लिए बेहतर वेंटिलेशन की स्थिति अब प्रबल होने की संभावना है। (3) आज शाम तक ताजा पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव में बारिश के होने की भी संभावना है।

एमएनएस/एसजीके

Created On :   15 Nov 2020 6:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story