राजधानी दिल्ली पर प्रदूषण की मार, आंखों में जलन, सांस लेना भी मुश्किल
- स्मॉग की वजह से विजिबिलिटी बेहद कम हो गई
- दिल्ली के कई स्थानों पर रात के 3 बजे के करीब प्रदूषण 999 एक्यूआई
- प्रदूषण की वजह से सुबह मॉर्निंग वॉक पर भी बहुत कम लोग निकले।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिवाली के दूसरे दिन देश की राजधानी में प्रदूषण खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है। गुरुवार की सुबह से ही दिल्ली में धुंध की चादर (स्मॉग) बिछ गई है। हवा इतनी ज्यादा प्रदूषित हो गई है कि लोगों को सांस लेन में दिक्कत होने लगी है। स्मॉग की वजह से विजिबिलिटी बेहद कम हो गई है। लोगों की आंखों में जलन भी हो रही है। प्रदूषण की वजह से सुबह मॉर्निंग वॉक पर भी बहुत कम लोग निकले।
दिल्ली के कई स्थानों पर रात के 3 बजे के करीब प्रदूषण 999 के एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) स्तर पर पहुंच गया। बता दें कि भारत में प्रदूषण मापने वाला मीटर 999 के बाद काम नहीं करता, जबकि गुरुवार की सुबह 3 बजे प्रदूषण स्तर 999 पर पहुंच गया था। दिल्ली के लोधी रोड पर लगे एयर पॉल्यूशन मॉनिटरिंग स्टेशन पर गुरुवार सुबह पीएम 2.5 और पीएम 10 का स्तर 500-500 माइक्रों क्यूबिक था। इसे बेहद खतरनाक स्थिति माना जाता है। बता दें कि पीएम 2.5 बारिक कण होते हैं, पीएम 2.5 बढ़ने से ही धुंध भी बढ़ती है।
दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने देर रात कहा कि हमने हालात की निगरानी की।
Created On :   8 Nov 2018 10:36 AM IST